depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

रसोई Bytes: घर पर जरूर ट्राई करें मशरूम पुलाव, स्वाद से है भरपूर!

रसोई Bytesरसोई Bytes: घर पर जरूर ट्राई करें मशरूम पुलाव, स्वाद से है...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Mushroom Pulao Recipe – ठंड के मौसम में नयी – नयी चीजे ट्राई करने में काफी मजा आता है। तो क्यों न इस बार मशरूम पुलाव घर पर बनाया जाए, ये खाने में तो स्वाद है ही लेकिन साथ ही ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है। ये सर्दियों में बॉडी में विटामिन डी को बूस्ट करता है, इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

मशरूम पुलाव सामग्री

3 बड़े चम्मच तेल, 1 कप चावल, मशरूम 200 से 250 ग्राम, बारीक कटी हुई 1 प्याज़ , 1 टमाटर , 1 आलू , हरी मिर्च 1 से 2, अदरक लहसुन का पेस्ट आधा चम्मच , नारियल का दूध 1 कप, पानी और नमक आवश्यकतानुसार, 1 तेज पत्ता , 1 इंच दालचीनी, 2-3 इलायची, 3-4 लौंग, 5-6 काली मिर्च और 1 छोटा चम्मच जीरा।

मशरूम पुलाव रेसिपी (Mushroom Pulao Recipe)

पहले चावल को अच्छी तरह धोएं, फिर 20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। अब सब्जियों को अच्छी तरह धोकर काट लें, फिर एक प्रेशर कुकर में तेल गरम करें। अब जीरा व अन्य साबुत गरम मसाले डालें भूनें, फिर प्याज़ व अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।

इसके बाद, टमाटर, आलू और मशरूम डालें और मध्यम आंच पर पकने तक 4 से 5 मिनट तक भूनें। साथ ही बीच-बीच में चलाते रहें। अब पानी निथारकर भीगे हुए चावल और कटी हुई हरी मिर्च डालें , इसे 1 से 2 मिनट तक भूनें। फिर नारियल का दूध और पानी डालें साथ ही स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें। इसे 2 से 3 सीटी आने तक पकाएं। बस लीजिए मशरूम पुलाव तैयार है, इसे धनिया या पुदीने से सजाकर सबको खिलाए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...