depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

घर पर बनाएं सोयाबीन उपमा, ये रही आसान सी रेसिपी

रसोई Bytesघर पर बनाएं सोयाबीन उपमा, ये रही आसान सी रेसिपी

Date:


घर पर बनाएं सोयाबीन उपमा, ये रही आसान सी रेसिपी

आज  हम आपको बता रहे हैं सोयाबीन उपमा की रेसिपी जो बनाने में भी आसान है और स्वाद भी नया है। 

सामग्री-

1 टेबलस्पून भुनी हुई मूंगफली

1 कप भिगोई हुई सोयाबीन

1/2 कप दूध

1/2 टीस्पून राई

1 टीस्पून करी पत्ते

1 साबुत लाल मिर्च

नमक और तेल स्वादानुसार

बारीक कटा हुआ टमाटर, प्याज, हरी मिर्च , शिमला मिर्च एवं गाजर

अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , पीसा हुआ धनिया, हल्दी, गर्म मसाला आवश्यकतानुसार

बनाने का तरीका 

एक पैन में मध्यम आंच पर तेल गर्म करें। उसमें राई, करी पत्ते और साबुत लाल मिर्च डालें। यह सामग्रियां जब चटक जाएं तो उसमें सब्जियां और नमक डाल दें।  फिर भिगोई हुई सोयाबीन और भुनी हुई मूंगफली डालकर पैन को ढंक दें।

4-5 मिनट बाद हल्दी, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, पीसा हुआ धनिया एवं गरम मसाला डालकर चलाएं। जब मसाले अच्छे से मिल जाएं तो आधा कप दूध डालें और 5-7 मिनट बाद गैस बंद कर दें और ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाजार में गहराई और गिरावट

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भी गिरावट से नहीं...

नलिन नेगी बने भारतपे के नए ECO

15 महीने पहले ही अंतरिम सीईओ और मुख्य वित्तीय...

केरल में मोदी का राहुल पर हमला, खानदानी सीट पर भी इज़्ज़त नहीं बचा पा रहे हैं

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी सोमवार को केरल...

बाबा रामदेव जी आप इतने नादान नहीं, माफ़ी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए. अमानतुल्लाह की बेंच...