depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जाने किशमिश खाने के चमत्कारिक फायदे

रसोई Bytesजाने किशमिश खाने के चमत्कारिक फायदे

Date:


जाने  किशमिश खाने के चमत्कारिक फायदे

किशमिश एक ऐसा ड्रायफ्रूट है जो कि अधिकतर घर में हरसमय मौजूद रहता है क्योंकि घर में बनने वाले मीठे में भी इसका उपयोग होता है। किशमिश में कई सारे गुण होते हैं जिस वजह से स्वास्थ्य की दृष्टि से इसका सेवन सर्वश्रेष्ठ है। 

जाने  किशमिश खाने के चमत्कारिक फायदे
Image by Grégory ROOSE from Pixabay 
  • जिन लोगों को पेट संबंधी समस्या होती है, उनके लिए तो किशमिश किसी जादुई दवा से कम नहीं है। पेट में भारीपन है या खाना ठीक से पच नहीं पाया हो तो चलते-फिरते किशमिश का सेवन करें और यदि आपको कब्ज की समस्या है तब पांच किशमिश रात में भिगोकर रख दें और सुबह उठकर सेवन करें। बहुत जल्दी पेट सामान्य हो जाएगा। 
  • कोई भी बीमारी के बाद शरीर एकदम सुस्त पड़ जाता है।  ऐसे में चिकित्सक स्वयं मरीजों को किशमिश खाने की सलाह देते हैं क्योंकि किशमिश खाने से शरीर में बहुत जल्दी ताकत आती है और शरीर पहले जैसा ही तंदरूस्त हो जाता है।
  • जो व्यक्ति प्रतिदिन पांच किशमिश खाता है, उसकी आंखें कभी भी कमजोर नहीं होती हैं। किशमिश में विटामिन- बी कॉम्प्लेक्स, आयरन के साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो कि हमारी आंखों की रोशनी को बढ़ाते हैं।
  • यदि वजन कम करने के लिए आप प्रतिदिन व्यायाम कर रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि साथ में आप किशमिश का सेवन भी करें। ऐसा करने से वजन जल्दी घटेगा। किशमिश में डाइट्री फाइबर और प्रीबायोटिक पाए जाते हैं। इन दोनों तत्वों से पेट में अच्छे और स्वस्थ बैक्टीरिया जन्म लेते हैं, जो कि वजन को कम करने में सहायता करते हैं।
  • मुंह और दांत की देखभाल के लिए भी किशमिश से बेहतर कोई कोई ड्राई फ्रूट नहीं है। किशमिश में फाइटोकेमिक्ल्स, एंटी ऑक्सीडेंट और ऑलीनोलिक एसिड पाए जाते हैं जो कि दांतों को खराब करने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकने में सहायता करते हैं। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी

पश्चिम एशिया में बिगड़ती स्थिति की वजह से सेंसेक्स...

कोलकाता में चली नरेन् और बटलर की आंधी, RR ने KKR से छीनी जीत

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सीज़न की...