Site icon Buziness Bytes Hindi

राज्यसभा चुनाव: मतदान से पहले सपा के चीफ व्हिप का इस्तीफ़ा, योगी से की मुलाक़ात

manoj pandey

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चूका है, खबरे क्रॉस वोटिंग की हैं। इस बीच मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप मनोज पांडेय ने अखिलेश यादव को तगड़ा झटका दिया है. पाण्डेय ने चीफ व्हिप के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. खबर है कि वो भाजपा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं वहीँ सपा के एक और विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर मतदान करने को कहा है। इन दो विधायकों का रुख अब स्पष्ट रूप से सामने आ चूका है और ये बात तय हो चुकी है कि सपा विधायक क्रॉस वोटिंग करने जा रहे हैं.

मनोज पांडेय ने सपा प्रमुख को पत्र भेजकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव के आदेश पर विधासभा से उनकी नाम पट्टिका भी हटा दी गयी है. खबर है कि अपना इस्तीफ़ा देकर दयाशंकर सिंह के साथ मनोज पांडेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडये ने हमेशा सनातन धर्म की बाते की हैं, वो सनातनी हैं, उनका मानना था कि सभी सपा विधायकों को अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करने चाहिए थे.

मनोज पांडेय ऊंचाहार से विधायक है, वो सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी में उनका बड़ा स्थान था, उन्हें अखिलेश यादव का दाहिना हाथ माना जाता था यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें चीफ व्हिप जैसी ज़िम्मेदारी सौंपी थी. बता दें कि यूपी विधानसभा में भाजपा के पास 252, सपा के पास 108, कांग्रेस के पास 2, अपना दल (सोनेलाल) के पास 13, निषाद पार्टी के पास 6, राष्ट्रीय लोकदल के पास 9, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास 6, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के पास 2 और बसपा के पास एक सीट है। चार सीटें अभी रिक्त हैं।

Exit mobile version