क्रॉस वोटिंग की ख़बरों के बीच उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चूका है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने तीनों उम्मीदवारों की जीत का यकीन जताते हुए एक बड़ा बयान भी दिया है। अखिलेश ने अपनी पार्टी के उन विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैसे तो उन्हें अपने सभी विधायकों पर पूरा भरोसा है कि वो पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेंगे लेकिन अगर कोई विधायक भाजपा के साथ जाना चाहे तो जा सकता है.
दरअसल कल रात समाजवादी पार्टी प्रमुख की डिनर पार्टी में आठ विधायकों के न पहुँचने की खबर थी, जिसके बाद सियासी गलियारों में ये बात बड़ी तेज़ी से उठी कि ये सभी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो भाजपा का आठवाँ प्रत्याशी भी जीत सकता है. भाजपा ये जानते हुए भी कि उसके पास अपना आठवाँ प्रत्याशी जिताने के लिए संख्या बल नहीं है, फिर भी क्रॉस वोटिंग की उम्मीद में उसने अपना आठवाँ उम्मीदवार भी उतारा है। तोड़फोड़ की राजनीती में माहिर भाजपा ने इसके लिए चुनाव का एलान होते ही कोशिश भी शुरू कर दी थी.
अखिलेश यादव ने मतदान से पहले कहा कि उन्हें मालूम है कि भाजपा सभी हथकण्डे अपनाकर अपना आठवाँ प्रत्याशी जिताने की कोशिश करेगी। अखिलेश ने कहा कि उन्हें अपने तीनों प्रत्याशियों के जीतने का पूरा यकीन है लेकिन हमारे कुछ विधायक भाजपा द्वारा दिए गए लालच में साथ छोड़ना चाहते हैं तो वो जा सकते हैं. वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने क्रास वोटिंग की अफवाहों पर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो फिर आगे देखना होगा कि हम क्या कर सकते हैं। शिवपाल ने कहा चुनाव में लोकतांत्रिक मूल्य खत्म होते जा रहे हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है, कहा जा रहा है कि जया बच्चन को उम्मीदवार बनाये जाने पर विधयकों में रोष है और इसी रोष का भाजपा फायदा उठाना चाह रही है.