Site icon Buziness Bytes Hindi

राजस्थान की लखनऊ पर नवाबी जीत

samson

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की टैग लाइन है कि अदब से हराएंगे, लेकिन कल राजस्थान ने उनको उनके ही मैदान बड़े अदब से हराकर नवाबी अंदाज़ में जीत हासिल कर ली और प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया। RR के 9 मैचों में 16 अंक हो चुके हैं, दो अंकों के बाद उनके नाम के आधिकारिक रूप से Q लग जायेगा, RR के पास अभी पांच मैच हैं ऐसे में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, वही LSG के 9 मैचों में 10 अंक हैं, Q हासिल करने के लिए उन्हें बचे हुए पांच मैचों में कम से कम तीन मैच तो जीतने ही पड़ेंगे।

शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने 197 रनों का टारगेट सेट किया था. उसकी पारी के अंतिम दो ओवरों में सिर्फ 13 ही रन बन पाए थे और यही दो ओवर मैच में निर्णायक साबित हुए क्योंकि इस आईपीएल में आमतौर तौर पर आखरी दो ओवरों में तीस, चालीस रन बन रहे हैं. राजस्थान टीम ने जीत के लक्ष्य को 19 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है. कप्तान संजू सैमसन 33 गेंदों पर 71 रन और ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारियों ने मैच को लगभग एकतरफा कर दिया। RR के जोस बटलर ने 34 और यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए. यश ठाकुर, स्टोइनिस और अमित मिश्रा को 1-1 विकेट मिला.

इससे पहले टीम ने 5 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए. कप्तान राहुल ने 48 गेंदों में 76 रन की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 31 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. हालाँकि LSG की शुरुआत काफी खराब हुई थी, उसके दो विकेट 11 रनों पर ही गिर गए थे. लेकिन राहुल और दीपक हुड्डा ने 62 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी कराइ। राजस्थान टीम के लिए संदीप शर्मा ने 2 और आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और अश्विन को 1-1 विकेट हासिल हुआ . इस सीजन में RR के हाथों LSG अपने दोनों मैच हार चुकी है, घर के बाहर भी और घर में भी.

Exit mobile version