Site icon Buziness Bytes Hindi

रैना ने बताया, क्यों लिया आईपीएल से वापस आने का फैसला


रैना ने बताया, क्यों लिया आईपीएल से वापस आने का फैसला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस साल 15 अगस्त को टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद फैन्स को उम्मीद थी कि थाला और चिन्ना थाला की यह जोड़ी यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करती नजर आयेगी। हालांकि यूएई पहुंचने के एक हफ्ते बाद ही सुरेश रैना वापस भारत आ गये थे।

सुरेश रैना के अचानक टीम को छोड़कर वापस भारत लौटने को लेकर काफी विवाद हुआ, कई तरह की रिपोर्ट आई जिसमें धोनी के साथ विवाद, होटल में मनचाहा कमरा न मिलने से लेकर पारिवारिक कारणों को भी उनके आईपीएल के 13वें सीजन में न खेलने की वजह बताया गया। हालांकि सही कारण क्या था इस बारे में अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई थी।

लेकिन अब खुद सुरेश रैना ने फैन्स के इन सवालों का जवाब दिया है और लंबे समय से इस मुद्दे पर चली आ रही अपनी चुप्पी को तोड़ा है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रैना ने बताया कि उन्होंने यह फैसला मैनेजमेंट के साथ किसी खींचतान की वजह से नहीं बल्कि परिवार को उनकी जरूरत की वजह से लिया था।

रैना ने कहा,’ मुझे अपने फैसले को लेकर कोई पछतावा नहीं है,मैंने अपने बच्चों के साथ समय बिताया और जब मेरे परिवार को मेरी जरूरत थी तो वहां पर मैं उनके लिये खड़ा था। मेरे परिवार में उस वक्त पंजाब में एक दर्दनाक घटना हुई थी और उन्हें मेरी जरूरत थी। वहीं इससे डरी घबराई मेरी पत्नी को मेरी जरूरत थी और इन सबके ऊपर कोरोना वायरस की महामारी, जिसका असर हमारी टीम पर भी गहरा हुआ था।’

रैनाने आगे बताया कि जब उन्होंने यह फैसला लिया तो उस वक्त यही कहा कि वो पिछले 20 साल से खेल रहे हैं, आगे भी खेल सकते हैं लेकिन जब आपके परिवार को आपकी जरूरत हो तो आपका वहां पर होना बेहद जरूरी है। मुझे उस वक्त यह ज्यादा सही लगा तो मैंने वही फैसला किया।

Exit mobile version