Site icon Buziness Bytes Hindi

राहुल का पीएम मोदी को चैलेन्ज: इंडिया ब्लॉक आरक्षण की सीमा हटाकर रहेगा

rahul gandhi

झारखंड के गोड्डा में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एकबार फिर आरक्षण की सीमा बढ़ाने की बात कही. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा वो इसे रोकने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें लेकिन इंडिया ब्लॉक 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाकर रहेगा। राहुल गांधी ने कहा, “जाति जनगणना भारत का चेहरा बदल देगी, संस्थानों में आदिवासियों, दलितों, ओबीसी की स्थिति को उजागर करेगी।

बता दें कि राहुल गाँधी आरक्षण पर मौजूदा 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की लगातार मांग करते आ रहे हैं और कह रहे हैं कि संविधान की रक्षा के लिए यह जरूरी है। राहुल ने कहा कि भारत में जाति जनगणना होना तय है। हम 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म कर देंगे, प्रधानमंत्री मोदी जो कुछ भी कर सकते हैं, करें। पीएम मोदी पर अपने हमले को तेज करते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष ने उन पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता, तो वे नफरत नहीं फैलाते या समाज को विभाजित नहीं करते। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने झारखण्ड की ही एक चुनावी रैली में कहा था कि राहुल गाँधी अपनी चुनावी सभाओं में संविधान की जो लाल किताब दिखाते हैं उसमें कुछ नहीं नहीं लिखा होता है.

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर भारत के गरीबों की कीमत पर अरबपतियों के हितों की सेवा करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल भारत संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहा है, जबकि भाजपा इसे कूड़ेदान में डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, “यह इंडिया ब्लॉक और भाजपा-आरएसएस के बीच विचारधारा की लड़ाई है। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और भाजपा-आरएसएस इसे कूड़ेदान में डालने की कोशिश कर रहे हैं। वे हिंसा फैला रहे हैं और जाति, पंथ और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि हालांकि पीएम मोदी गरीबों के प्रति सम्मान की बात करते हैं, लेकिन वे किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। बता दें कि झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Exit mobile version