कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पिछले कुछ समय से एक वादा निभाने वाले नेता की इमेज बना ली है. अपनी यात्राओं और देश विदेश के दौरों के दौरान राहुल गाँधी ने कई लोगों से व्यक्तिगत वादे किये और निभाया भी है, ऐसा ही एक वादा राहुल गाँधी अपने हालिया अमरीका दौरे पर एक भारतीय युवक से किया था जिसे वतन वापस पहुँचने पर उन्होंने आज पूरा किया। अमरीका दौरे पर राहुल गाँधी की मुलाकात अमित नामक युवक से हुई थी जो वहां हुए हादसे में घायल हो गया था. राहुल गांधी ने इस युवक के घर जाकर परिवार से मिलने का वादा किया था. आज उसी वादे को पूरा करने राहुल गाँधी सुबह साढ़े पांच बजे अचानक हरियाणा के घोघड़ीपुर गांव पहुंच गए जो करनाल ज़िले में पड़ता है. राहुल गाँधी को इतनी सुबह अपने घर पर देखकर अमित के परिवार वाले हैरान रह गए.
घोघड़ीपुर गांव पहुंचने के बाद राहुल ने अमित के परिवार से मुलाकात की और परिवार के सामने उससे वीडियो कॉल कर बातचीत भी की. राहुल गांधी ने करीब 20 मिनट तक अमित के परिवार के साथ बिताया और फिर घोघड़ीपुर गांव से रवाना हो गए. राहुल ने परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली है और अमेरिका में जो अमित से उनकी बातचीत हुई थी, परिवार से मिलकर उसकी भी चर्चा की गई है.
स्थानीय नेताओं और पुलिस प्रशासन को भी इस दौरे की जानकारी नहीं थी कि उनका यह दौरा है. राहुल गांधी सुबह 5.30 बजे अचानक से यहां पहुंच गए. राहुल गांधी ने इसी महीने अमेरिका का दौरा किया था. उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात की. इस दौरे पर अलग अलग कार्यक्रमों में उन्होंने कई बयान दिए थे जिनपर भाजपा ने काफी हंगामा भी किया था, यहाँ तक राहुल गाँधी को एक केंद्रीय मंत्री ने देश का सबसे आतंकी घोषित कर दिया, भाजपा के एक पूर्व विधायक ने दिल्ली में राहुल का हश्र भी उनकी दादी की तरह करने की बात कही थी. इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री और महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे के एक विधायक ने राहुल की जीभ काटने की बात कही थी. इतनी जानलेवा धमकियों के बाद भी बेपरवाह राहुल बिना प्रशासन को जानकारी दिए हरियाणा के घोघड़ीपुर गांव पहुँच गए.