Site icon Buziness Bytes Hindi

मानहानि के मामले में सुल्तानपुर कोर्ट से राहुल को मिली ज़मानत

rahul

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं। आज उनकी यात्रा अमेठी से रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुँचने वाली है लेकिन आज यात्रा शुरू करने से पहले उन्हें सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होना पड़ा जहाँ उनके खिलाफ मानहानि के मामले का समन था। राहुल गाँधी आज यात्रा शुरू करने से पहले सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे जहाँ उन्हें मानहानि के इस मामले में अदालत ने ज़मानत दे दी.

बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल गाँधी ने चार साल पहले अपने चुनावी भाषण में गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था. इस आरोप से उनका मन आहत हुआ और उन्होंने वकील के माध्यम से कांग्रेस नेता पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया। राहुल गांधी का ये बयान अमित शाह के 2005 के फर्जी मुठभेड़ मामले को लेकर था, इस मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने अमित शाह को आरोपमुक्त कर दिया था. अमित शाह उस समय गुजरात में गृह राज्य मंत्री थे. थे.

अदालत में इस पेशी की वजह से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कुछ घंटों का ब्रेक लग गया. ज़मानत मिलने के बाद यात्रा अब दोपहर 2 बजे से अमेठी के फुरसतगंज से फिर शुरू होगी। उधर खबर ये भी है कि असम में राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान गुवाहाटी में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले में असम पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें बुला सकती है। असम पुलिस की ओर से उस घटना की जांच आपराधिक जांच विभाग कर रहा है। जानकारी के मुताबिक झड़प के सिलसिले में जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी हो सकता है।

Exit mobile version