Site icon Buziness Bytes Hindi

बजरंग-दीपक पुनिया से मिलने छारा गांव पहुंचे राहुल गाँधी

rahul gandhi

देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच यौन शोषण को लेकर लगातार विरोध जारी है , साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी तो बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने अपने पुरूस्कार लौटाने का एलान कर दिया। इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी साक्षी से मिलने उनके घर पहुंची और अब राहुल गाँधी सुबह अचानक पहलवान बजरंग और दीपक पुनिया से मिलने हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव पहुंच गए और वीरेंद्र आर्य अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की.

बता दें कि छारा गांव पहलवान दीपक पुनिया का गांव है, इस दौरान बजरंग पूनिया और बेरी विधायक रघुबीर कादियान भी अखाड़े में मौजूद रहे. राहुल गाँधी का अखाड़े के पहलवानों ने ज़ोरदार स्वागत किया, कांग्रेस नेता ने पहलवानों का हालचाल जाना और कुश्ती के बारे जानकारी भी हासिल की. उन्होंने पहलवानों के साथ एक्सेरसाइज़ भी की और अखाड़े में पहलवानों के साथ दो दो हाथ भी किये. इस बीच उन्होंने बाजरे की रोटी स्वाद भी चखा. राहुल के अचानक पहलवानों से मुलाकात को राजनीती के चश्मे से ही देखा जा रहा है हालाँकि राहुल गाँधी और पहलवानों के बीच किसी भी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पहलवान साक्षी मलिक के घर जाकर उनसे बातचीत की. प्रियंका गांधी ने तब कहा था कि वह एक महिला के तौर पर यहां आई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा था वो उपराष्ट्रपति धनकड़ की नकल से तो आहत हैं लेकिन देश का नाम रोशन करने वाली बेटी के यौन शोषण से आहत नहीं हैं. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि साक्षी मलिक या तो राजनीती कर लें या पहलवानी। गौरतलब है कि ओलम्पियन साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यान शोषण को लेकर लगातार कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

Exit mobile version