Site icon Buziness Bytes Hindi

मणिपुर की ताज़ा हिंसा पर राहुल ने जताई चिंता, पीएम मोदी से की ये अपील

rahul gandhi

राहुल गांधी ने मणिपुर में हुई ताज़ा हिंसक घटनाओं को बेहद परेशान करने वाला बताया। विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करने और क्षेत्र में शांति और सुधार की दिशा में काम करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मणिपुर में हिंसक झड़पों और लगातार हो रहे रक्तपात की हालिया घटनाएं बेहद परेशान करने वाली हैं। एक साल से अधिक समय से चल रहे विभाजन और पीड़ा के बाद, हर भारतीय को उम्मीद है कि केंद्र और राज्य सरकारें सुलह के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और समाधान निकालेंगी।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से एक बार फिर मणिपुर आने और क्षेत्र में शांति एवं सुधार की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं। हिंसक घटनाओं के बढ़ने की वजह से इंफाल पश्चिम जिले में शनिवार से अगले आदेश तक कर्फ्यू फिर से लगा दिया गया है। इससे पहले 16 नवंबर को सुबह 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी। लेकिन हिंसा बढ़ने के साथ ही इस ढील के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

इंफाल पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट किरणकुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण उपरोक्त कर्फ्यू में छूट का आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के अनुसार मणिपुर के पांच जिलों सेकमाई, लामसांग, लामलाई, जिरीबाम, लीमाखोंग और मोइरांग पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में AFSPA लगाया जाएगा।

Exit mobile version