तेलुगू इंडस्ट्री के स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को हिंदी में सबसे से बड़ी ओपनिंग मिली है. गुरूवार को थिएटर्स में फिल्म रिलीज हुई और हिंदी फिल्म मार्केट्स में फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरूआती अनुमानों के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 66 करोड़ से 68 करोड़ तक का कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े सामने आने पर फिल्म का हिंदी कलेक्शन 70 करोड़ के मार्क को छूता हुआ भी नजर आ सकता है. इसके अलावा पैन इंडिया सभी भाषाओँ की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही दिन 166 करोड़ की कमाई करके सारे रिकॉर्ड तहस नहस कर डाले।
हिंदी में अभी तक सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड शाहरुख खान कीफिल्म ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के नाम था. शाहरुख़ खान की इस पैन इंडिया फिल्म ने हिंदी में 65.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ‘पुष्पा 2’ की कमाई के जो अनुमानित आंकड़े सामने आये है वो ये इशारा कर रहे हैं कि अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
2017 में प्रभास की ‘बाहुबली 2’ से 41 करोड़ की ओपनिंग के साथ, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग लाने वाले साउथ स्टार बने थे. ‘KGF 2’ को 2022 में हिंदी में 54 करोड़ की ओपनिंग मिली तब ये रिकॉर्ड रॉकिंग स्टार यश के नाम हो गया. उसके बाद अब ‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग लाने वाले साउथ स्टार बन गए हैं. बता दें कि पुष्पा के सीक्वल को बनाने में 500 करोड़ रूपये की लागत आयी है.