depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जुलाना में विनेश की जीत पक्की कर गयी प्रियंका

नेशनलजुलाना में विनेश की जीत पक्की कर गयी प्रियंका

Date:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगट के लिए चुनाव प्रचार किया और विनेश फोगाट के कारनामों और उनके खिलाफ हुए अत्याचार को लेकर हरियाणा कि महिला वोटरों को लामबंध करने की कोशिश की. अपने भाषण की शुरुआत प्रियंका गाँधी ने हरियाणा को किसानों, जवानों और पहलवानों का प्रदेश बताकर की और इस विधानसभा चुनाव में यही तीन मुद्दे हावी हैं और इन्हीं तीन मुद्दों पर वोट भी पड़ने हैं.

प्रियंका गाँधी अपने सम्बोधन में अपनी बेटी का ज़िक्र करते हुए बात को आगे बढ़ाया, प्रियंका ने कहा, मेरी बेटी हरियाणा के लिए खेलती थी। एक बार मैं उसके साथ बास्केटबाल कैंप के लिए पांडिचेरी गई। वहां एक रितिका नाम की बच्ची थी जो हरियाणा से थी और बास्केटबाल टीम की कैप्टन थी। उसे मैच के दिन 102°C बुखार था, लेकिन वो मेहनत के साथ खेली। प्रियंका ने आगे कहा कि हरियाणा की हर लड़की के दिल में रितिका की तरह कुछ कर गुजरने की आग होती है। प्रियंका ने कहा, विनेश ने भी ऐसा संघर्ष किया और जब मेडल जीतकर आई तो सभी को गर्व हुआ, PM मोदी भी उनसे मिले। लेकिन फिर सरकार, सिस्टम से उसका भरोसा उठ गया क्योंकि विनेश और उसके साथियों के साथ अन्याय हुआ। आज वही अन्याय हरियाणा की जनता के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा है।

प्रियंका ने कहा कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे, 750 किसान शहीद हो गए लेकिन PM मोदी उनसे नहीं मिले। लेकिन यूपी में चुनाव आते ही उन्होंने ये कानून वापस ले लिए। प्रियंका ने कहा कि आज BJP हरियाणा में 24 उपज पर MSP देने की बात कर रही है, लेकिन उनमें से 10 ऐसी फसल हैं जो हरियाणा में किसान उगाते ही नहीं हैं। वहीँ कांग्रेस पार्टी तो MSP की कानूनी गारंटी दे रही है वो भी हर फसल पर.

प्रियंका ने गीता का ज़िक्र करते हुए कहा कि हरियाणा की इसी धरती पर ही भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था और कहा था जब-जब इस दुनिया में अन्याय बढ़ेगा तो मैं आऊंगा और अन्याय के खिलाफ लड़ूंगा। प्रियंका ने कहा कि गीता के उपदेशों से ही गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन चलाया। अडानी-अम्बानी का ज़िक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सब कुछ तो अडानी-अंबानी को दे दिया है ऐसे में रोजगार कैसे बनेंगे? आज छोटे व्यापार और खेती किसानी से रोजगार खत्म हो चुके हैं। BJP अग्निवीर लेकर आई जिसमें 4 साल की नौकरी है और कोई पेंशन नहीं है। युवा 4 साल बाद बेरोजगार हो जाए और फिर नौकरी ढूंढेगा, इसी तरह हरियाणा के लोगों को फैमिली ID के झांसे में फंसाकर सरकारी सुविधाओं से दूर किया जा रहा है।

इससे पहले विनेश फोगट ने कहा कि जब आपकी बेटी जंतर-मंतर पर बैठी थी तब प्रियंका गांधी जी बड़ी बहन के नाते हमसे मिलने आई थीं। उन्होंने हमें जो हिम्मत दी उसे मैं बयां नहीं कर सकती हूं। बचपन से लेकर आजतक मैंने जो संघर्ष किया है उसमें पूरा देश मेरे साथ खड़ा रहा है। विनेश ने विश्ववास दिलाया कि जिस तरह आप मेरे साथ खड़े रहे वैसे ही मैं आपके सुख-दुख और हक की लड़ाई में दो कदम आगे खड़ी रहूंगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सलमान के जिगरी दोस्त, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीक़ी की हत्या

सलमान खान के जिगरी दोस्त, एनसीपी नेता और बांद्रा...

हरियाणा में हार से निराश राहुल बोले, नेताओं के अपने हित पार्टी से ऊपर चले गए

कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार की वजह...

टीम से बाहर निकाले गए बाबर, शाहीन और नसीम की भी छुट्टी

विदेशी छोड़िये, घरेलू श्रंखलाओं में लगातार मार खा रही...

दिन भर उतार चढ़ाव के बाद गिरावट में बंद हुआ बाजार

सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 11 अक्टूबर को...