Site icon Buziness Bytes Hindi

New Parliament Inauguration: पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन

ma2802

New Parliament Inauguration: आज देश को नया संसद भवन मिल गया है। पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई। जिसमें अलग-अलग धर्म के धर्मगुरुओं ने सर्वधर्म सभा में भाग लिया।

पीएम मोदी ने सेंगोल के साथ नए संसद भवन में प्रवेश किया। अधीनम मठ के पुजारियों ने नए भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल भेंट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजन हवन किया इसके बाद सेंगोल के सामने दंडवत हुए। इसके बाद पीएम मोदी ने इसे लोकसभा में स्थापित कर दिया। सेंगोल स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहे।


नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। नए संसद भवन के उद्धाटन को लेकर देश में राजनीति खूब हुई है। लगभग पूरे विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से किनारा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी सम्मानित किया।

ये है नए संसद भवन परिसर में नई सुविधा

नए संसद भवन परिसर में भव्य संविधान हॉल बनाया है। जिसमें भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं को प्रदर्शित किया गया है। इसी के साथ नए संसद भवन में लाउंज, कमेटियों के लिए कमरे, डाइनिंग हाल और पार्किंग की पर्यापत जगह दी गई ह है। देश की नई संसद का निर्माण 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है। इसमें तीन मुख्य द्वार हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार का नाम दिया गया है। वीआईपी, सांसदों और विजिटर्स के प्रवेश की व्यवस्था अलग—अलग द्वारों से है।

Exit mobile version