प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने इलेक्टोरल बांड को देश का सबसे घोटाला बताया है. विपक्ष तो पहले से ही इसे मोदी सरकार की वसूली बता रहा है. विपक्ष ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है. देश के लोगों में इलेक्टोरल बांड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की इमेज पर असर तो पड़ा है। अभी तक इस मुद्दे पर विपक्ष हावी रहा है और सत्ता पक्ष ने ख़ामोशी बरत रखी है, सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से सिर्फ ये तर्क दिया जा रहा है कि कम से कम चुनावी बांड खरीदने वालों की सूची तो आयी, पहले तो ये सूची भी नहीं थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सरकार और बांड जारीकर्ता बैंक SBI ने जिस इस मामले में पैरवी की उससे सरकार सवालों के घेरे में घिर गयी. अब दो महीने बाद प्रधानमंत्री की इलेक्टोरल बांड पर सार्वजानिक टिप्पणी आयी है, प्रधानमंत्री ने कहा कि इलेक्टोरल बांड पर आज जो लोग सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं एक दिन वो पछतायेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक साक्षात्कार में आज चुनावी बांड का समर्थन करते हुए कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश होने वालों को आगे पछतावा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इलेक्टोरल बांड की वजह से ये तो पता चल रहा है कि पैसा किसने दिया और किसने लिया, इसीलिए मैं कह रहा हूँ कि इसपर विपक्ष को पछताना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने यही बात इससे पहले साउथ के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी कही थी. तब उन्होंने कहा था सुप्रीम कोर्ट का इलेक्टोरल बांड को असंवैधानिक करार देने का फैसला भाजपा के लिए झटका नहीं है. जो लोग आज इसपर जश्न मना रहे हैं उन्हें पछताना पड़ेगा।
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों ED, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग का भी बचाव करते हुए कहा कि उनपर सरकार का कोई दबाव नहीं है. ये सभी एजेंसियां हमारे कार्यकाल में नहीं बनी हैं, ये सभी एजेंसियां कानून के मुताबिक काम कर रही हैं. चुनाव आयोग पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले तो फाइल पर दस्तखत से ही चुनाव आयोग बन जाता था, अब कमिटी में विपक्ष का एक सदस्य तो है। हालाँकि इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से ये सवाल नहीं पूछा गया कि फिर चुनाव आयोग के लिए कमेटी में CJI को क्यों नहीं रखा गया और क्यों अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था चुनाव आयोग के लिए गठित तीन सदस्यीय कमिटी में प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया सदस्य के रूप में होंगे।