नई दिल्ली: कृषि कानूनों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने समिति पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति के चार सदस्यों में से तीन सदस्य अशोक गुलाटी, पीके जोशी और अनिल गणवत तीनों कृषि कानूनों को ख़त्म नहीं करने का समर्थन कर चुके हैं। किसानों के लिए समिति में विश्वास रखना कठिन होगा जिसमें अधिकांश सदस्यों के पास इस मुद्दे पर एक अलग दृष्टिकोण है।”
सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं है अंतरिम रोक
ज्ञात हो कि, सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के विरोध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए तीनों कानूनों को अस्थाई रोक लगा दी है। इसी के साथ कोर्ट ने कानून को लेकर जमीनी हकीक़त जानने के लिए कृषि अर्थ शास्त्री अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बनाने का ऐलान किया है। इसी के साथ अदालत ने बीकेयू के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह मान, अंतरराष्ट्रीय नीति प्रमुख डॉ. प्रमोद कुमार जोशी और महाराष्ट्र शेतकरी संगठन के अनिल गणवत को सदस्य बनाया है। समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी।