मेरठ: महिलाओं की माहवारी संबंधी स्वच्छता में भारत के अग्रणी ब्रांड्स में से एक, स्टेफ्री ने आज बॉलीवुड सुपरस्टार और लोकप्रिय युवा आईकन, कियारा आडवाणी को अपना ब्रांड एम्बेसडर और स्टेफ्री सिक्योर एक्स एल पैड्स के लिए अपने नए कैम्पेन का चेहरा बनाया है। कियारा आडवाणी आधुनिक भारत की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं, और ब्रांड के सिद्धांत एवं अवधारणा का प्रदर्शन करेंगी।
इस नए अभियान के बारे में मनोज गाडगिल, वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एवं एसेंशल हैल्थ बीयू हेड, जाॅनसन एंड जाॅनसन कंज़्यूमर हैल्थ ने कहा, ‘‘स्टेफ्री ने सदैव युवा महिलाओं के उत्साह और सामथ्र्य को सम्मानित किया है। स्टेफ्री एक्स एल के नए कैम्पेन ‘दिन तुम्हारे साथ चलेगा’ के साथ यह ब्रांड महिलाओं को अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में समर्थ बना रहा है, ताकि वो अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकें और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ सकें। हमें स्टेफ्री परिवार में कियारा आडवाणी को शामिल करने की खुशी है।
वो आज की पीढ़ी की महत्वाकांक्षी युवा महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं। कियारा आडवाणी के साथ इस गठबंधन द्वारा हमारा उद्देश्य महिलाओं को हर अवसर का लाभ उठाने और अपने सपनों की ओर बढ़ने में समर्थ बनाने के ब्रांड के उद्देश्य को आगे बढ़ाना है, ताकि उनकी माहवारी के दौरान भी कोई अवसर उनके हाथ से छूट न जाए।’’
स्टेफ्री हमेशा से महिला सशक्तीकरण का समर्थक रहा है, और उन्हें अपने सपनों की ओर बढ़ने में मदद करता है। वित्तीय आत्मनिर्भरता की ओर युवा महिलाओं का सफर आसान नहीं होता, उन्हें अनेक समस्याओं, लोगों के दृष्टिकोण और जीवन की वास्तविकताओं से समझौता करना पड़ता है, जिनमें माहवारी भी एक है, जो उनके सपनों के मार्ग में बाधा बन जाती है, और कभी-कभी इसके कारण मौका उनके हाथ से निकल जाता है। स्टेफ्री सिक्योर एक्स एल अपनी अद्वितीय लीकलाॅक टेक्नाॅलाॅजी के साथ 12 घंटों तक लीकेज से सुरक्षा देता है, ताकि महिलाएं अपने हर क्षण और अवसर का लाभ उठा सकें।