depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Dabur Oxylife ने Shirin Merchant के साथ मिल कर स्किन और ब्यूटी सेमिनार का आयोजन किया

प्रेस रिलीज़Dabur Oxylife ने Shirin Merchant के साथ मिल कर स्किन और ब्यूटी...

Date:

दिल्ली: भारत की अग्रणी नेचुरल हेल्थ और ब्यूटी केयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने जानी मानी हेयर एंड स्किन केयर स्पेशलिस्ट शिरीन मर्चेंट के साथ मिल कर पहला ऑक्सीलाइफ प्रोफेशनल लुक एंड लर्न सेमिनार आयोजित किया। ऑक्सीलाइफ सैलून के प्रोफेशनल्स ने नई क्रांतिकारी ऑक्सीजन आधारित स्किन केयर की शुरुआत की है। इससे त्वचा में आश्चर्यजनक रूप से निखार आएगा।

” ऑक्सीलाइफ के पास उपभोक्ता की त्वचा की समस्याओं के अनुरूप उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसकी पेटेंटेड ऑक्सीकेयर टेक्नोलॉजी त्वचा में चमक और निखार को वापिस ला कर इसे नया जीवन प्रदान करती है। इस ऑक्सीलाइफ प्रोफेशनल सेमिनार का आयोजन जानी मानी विशेषज्ञ शिरीन मर्चेंट के साथ करते हुए हमे बेहद खुशी हो रही है। ब्यूटी प्रोफेशनल्स के लिए अपनी स्किन केयर, मेकअप और सकल स्वस्थ्य की समझ को बढ़ाने का यह एक शानदार अवसर था” डाबर इंडिया लिमिटेड के स्किनकेयर डीजीएम विराट खन्ना ने कहा।

इस आयोजन में 300 से भी अधिक सैलून मालिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर लाइव डिमॉन्सट्रेशंस, आपसी बातचीत सत्र और प्रश्न उत्तर सत्र का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में भाग लेने वालों को कई व्यवहारिक जानकारियां मिली और निजी सलाह हासिल करने का मौका मिला। इस सब से बढ़ कर उन्हे लेटेस्ट क्या रुझान चल रहे हैं यह जानने का अवसर भी मिला।

” एक ब्रांड के रूप में हम अब एक नए प्रोफेशनल स्पेस में संभावनाओं को तलाश रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने उत्पादों के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम दें। हमारी पेटेंटेड ऑक्सीलाइफ टेक्नोलॉजी त्वचा में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ती है और इस नरम, मुलायम और पोषित लुक प्रदान करती है। इस सेमिनार ने सैलून मालिकों को क्वाल्टी उत्पादों को जानने और समझने का अवसर दिया है। सभी भाग लेने वालों को स्किन केयर और ब्यूटी की बेहतर समझ मिली है। ” खन्ना कहते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Indian GDP: बढ़ेगी जीडीपी, विकास दर जुलाई-सितंबर में 6.80 फीसदी रहने का अनुमान

Indian GDP: भारतीय विकास दर जीडीपी जुलाई-सितंबर की तिमाही...

Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Rescue: 17 दिन बाद सुरंग में फंसे 41 श्रमिक आए बाहर

Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी...

क्या BJP के लिए मददगार साबित होगा ‘पनौती’ सम्बोधन

तौकीर सिद्दीकी भारत के किसी भी हिस्से में चुनाव हों...