प्री वेडिंग फोटोशूट में कपल्स रोमांटिक माहौल में प्यार जताते, मस्ती करते हुए और मनपसंद पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवाते है | ये तस्वीरें उनकी शानदार यादे बन जाती है | लेकिन सवाल ये है की प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह कौन सी है ? आज हम आपको ये ही बताने वाले है , ये जगहे प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए काफी सुन्दर है:
Read also: नूतन की पोती Pranutan Bahl का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, देखे तस्वीरें
हुमायूं का मकबरा
हुमायूं का मकबरा फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह है, यहां पूरे इलाके में आप फोटोशूट करवा सकते हैं। आपको बता दे यहां कई कपल्स रोमांटिक पोज देते हुए शानदार तस्वीरें क्लिक करवा चुके है |
हौज खास विलेज
हौज खास विलेज भी आउटडोर प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट है, यहां ऐतिहासिक किला और झील की सुंदरता के बीच तस्वीरें खूबसूरत लगाती है | यहां का फोटोशूट आपके लिए यादगार बन जाएगा।
Read also: Rashami Desai ने तस्वीरों से मचाई सनसनी, देखे बोल्ड फोटोशूट
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन में भी फोटोशूट करा सकते हैं, मोहम्मद शाह का मकबरा, सिकंदर लोदी का मकबरा, शीशा गुंबद और बारा गुंबद जैसी स्मारकों में तस्वीरें शानदार आती है | यहां आपको राॅयल कपल जैसा लगेगा |