depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Telangana में लगे वांटेड बी एल संतोष के पोस्टर

पॉलिटिक्सTelangana में लगे वांटेड बी एल संतोष के पोस्टर

Date:

तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS और भाजपा के बीच संघर्ष तेज़ होता जा रहा है. तेलंगाना के शहर हैदराबाद में भाजपा के सीनियर नेता बी एल संतोष के पोस्टर लगे हुए हैं जिनमें उन्हें वांटेड बताया गया है. पोस्टर में उन्हें विधायकों का शिकार करने का माहिर बताया गया है और रिवॉर्ड के रूप में प्रधानमंत्री के किये वादे के 15 लाख देने की बात लिखी है. पोस्टर में जारीकर्ता का नाम नहीं है लेकिन भाजपा का यह मानना है कि यह काम सत्तारूढ़ BRS के लोगों का है. भाजपा यह आरोप इसलिए लगा रही है क्योंकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी पर दिल्ली शराब घोटाले में ED का शिकंजा कसा है।

भाजपा नेता को बदनाम करने की साज़िश

भाजपा का कहना है कि इस तरह के पोस्टर लगाकर BRS भाजपा नेता को बदनाम करना चाहती है। भाजपा के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने पोस्टरों के पीछे सत्तारूढ़ बीआरएस का हाथ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया बीएल संतोष की इमेज बिगाड़ने के लिए सत्ताधारी दल के द्वारा ऐसा किया जा रहा है. पोस्टरों के बारे में आरएसएस के प्रांत कार्यवाह कच्छम रमेश ने कहा कि बीएल संतोष के खिलाफ ऐसे पोस्टर लगाना हस्यास्पद काम है। उन्होंने कहा कि ऐसे पोस्टरों पर हंसने के सिवा और कुछ नहीं किया जा सकता है।

राजनीतिक मकसद से लगाए गए पोस्टर

प्रांत कार्यवाह कच्छम रमेश ने कहा कि ये पोस्टर केवल राजनीतिक मकसद से लगाए गए हैं इसलिए बी एल संतोष को बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरएसएस क्या बीएल संतोष के समर्थन में कोई कदम उठाएगी के सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ये भाजपा का काम है,उसे देखना है कि उसे क्या करना है. रमेश ने कहा कि बी एल संतोष भाजपा के लिए काम करते हैं तो भाजपा ही तय करेगी कि पोस्टर्स को लेकर कोई कानूनी करनी है या नहीं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related