भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ एक ओलम्पियन महिला पहलवान का यह कहना कि उसने सवा साल पहले यानि अक्टूबर 2021 में WFI में महिला पहलवानों और कोचों के साथ हो रहे यौन शोषण, उत्पीड़न और कुकृत्य की सारी जानकारी अपने परिवार के साथ जाकर दी थी और तब प्रधानमंत्री ने विनेश फोगाट को अपनी बेटी जैसी बताते हुए कहा था कि वो उनके पूरे परिवार को जानते हैं, विनेश ने जान के खतरे की भी बात कही थी और प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा।
एथलीट कृष्णा पुनिया के बड़े आरोप
यह खुलासा आज कांग्रेस पार्टी की इस मुद्दे पर आयोजित पत्रकार वार्ता में देश की नामवर एथलीट कृष्णा पुनिया ने किया। कृष्णा पुनिया ने सीधा प्रधानमंत्री से सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री को सारी बात सवा साल पहले ही बताई जा चुकी है तो आखिर इसमें अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. कृष्णा पुनिया ने इस मौके पर हरियाणा के यौन शोषण मामले की बात को भी दोहराया जिसमें हरियाणा के खेल मंत्री शामिल थे. पुनिया ने कहा कि उस मामले को भी ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया है तो क्या इस मामले में भी सरकार वैसा ही कुछ करेगी।
भाजपा नेताओं ने तार तार किया बेटी बचाओ का नारा
कृष्णा पुनिया ने कहा कि यह कितने शर्म की बात है कि देश के लिए मेडल लाने वाली, देश का नाम रौशन करने वाली पहलवान कहती है कि देश में बेटी पैदा ही नहीं होनी चाहिए। कृष्णा पुनिया ने कहा कि जब हम मेडल लेकर देश लौटते हैं तो हर कोई हमारे साथ सेल्फी खिंचवाना चाहता है लेकिन जब हमारा चीरहरण होता है तो कोई क्यों नहीं साथ खड़े होने के लिए आगे आता. कृष्णा पुनिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा भाजपा के नेताओं ने तार तार कर कर दिया है.