कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर हमला करने के लिए आज भाजपा ने उनकी परंपरागत प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी को आगे किया है. स्मृति ईरानी भी आज राहुल के मुद्दे को OBC के अपमान का जामा पहननाने की कोशिश करती नज़र आयी। स्मृति ईरानी ने आज राहुल गाँधी को राजनीतिक मनोविकारी बताया। कल केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने राहुल गाँधी की तुलना गधे से की थी और भाजपा सांसद पंकजा मुंडे ने गाँधी नहीं गन्दगी बताया था और आज स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता को मनोविकारी बताया। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गाँधी का राजनीतिक मनोविकार पूरे प्रदर्शन पर है.
OBC का अपमान
स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने के चक्कर में राहुल गाँधी ने पूरे देश के OBC समुदाय का अपमान कर दिया। अदालत ने राहुल गाँधी को किसी व्यक्ति के अपमान का दोषी नहीं माना, क्योंकि सभी जानते हैं कि ये OBC के अपमान का मामला है. उनका सिर्फ एक ही मकसद है, प्रधानमंत्री मोदी को गालियां देना, उनकी छवि को बिगाड़ना लेकिन देश की जनता के मन में मोदी जी के लिए उतना ही प्यार बढ़ता जा रहा है.
शब्द और संस्कार गाँधी परिवार के
स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गाँधी एक इंटरव्यू में कहा था कि तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जबतक प्रधानमंत्री मोदी की छवि को नष्ट नहीं कर देते। उन्होंने कहा था कि वो प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले जारी रखेंगे लेकिन वो अपनी कोशिश में नाकाम रहे हैं. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों पर युथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी के गूंगी बहरी वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि सिर्फ आवाज़ ही श्रीनिवास की है बाकी शब्द राहुल गाँधी के हैं और संस्कार सोनिया गाँधी के. घर खाली कराये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह घर सरकारी है , आम लोगों का है.