मुंबई: शिवसेना ने अप्रैल-मई में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ने उतरने का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, “पार्टी प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद, शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम जल्द ही कोलकाता पहुँच रहे हैं। जय हिंद।”
ज्ञात हो कि, पिछले कई दिनों से शिवसेना की पश्चिम बंगाल विधानसभा में उतरने की चर्चा शुरू थी। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार पार्टी राज्य की 294 सीटों मे से 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है। इसी के साथ आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बंगाल का दौरा भी कर सकते हैं।