मुंबई: मराठा छत्रप एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की दो बैठकों ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है. इन बैठकों की वजह से ये चर्चा शुरू हो गयी कि लॉकडाउन पर एक्जिट पॉलिसी पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कल शाम शरद पवार ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. बैठकों के इस दौर के पहले और इस बीच महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने की अटकलें जोरों पर हैं.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ऐसा माना जा रहा है कि शरद पवार उद्धव ठाकरे के लॉकडाउन खत्म नहीं करने के फैसले से नाखुश हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार को खतरे के सवाल पर शरद पवार ने निजी टीवी चैनल एनडीटीवी से कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं हैं.
सभी विधायक हमारे साथ हैं. शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फड़नवीस बेसब्र हो रहे हैं. शरद पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस पर तंज करते हुए कहा, जिन्होंने पिछले साल सत्ता में वापसी की गुपचुप कोशिश की थी. शिवसेना ने भी ऐसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया और भाजपा पर सत्ता के लिए हताशा में अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया ” शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच मातोश्री में एक-डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई. अगर कोई सरकार की स्थिरता के बारे में खबरें फैला रहा है, तो यह उनका पेट दर्द है”. सरकार मजबूत है. कोई चिंता नहीं. जय महाराष्ट्र !!”