योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई की टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी पलटवार किया है. दलवई के बयान पर भाजपा नेताओं ने हिंदू विरोधी करार दिया है. महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर इस तरह का बयान देकर कांग्रेस ने दरअसल साधू संतों के कपड़ों का अपमान किया है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा एकबार सामने आया है. बता दें कि दलवई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी थी कि हर समय भगुआ वस्त्र न पहनों और आधुनिक बनो.
कांग्रेस पर लगाया भगवा विरोधी होने का आरोप
इस बयान पर बीजेपी एक अन्य नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भगवा विरोधी रही है. कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण की राजनीती करती है फिर भी मुस्लिम वोटर उससे दूर चला गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई के दौरे पर हैं जहाँ निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिए वह इन्वेस्टर्स को लुभाने गए हैं, मुंबई में प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वह निवेशकों से प्रदेश में निवेश करने पर बातचीत करेंगे.
दलवई ने क्या दी सलाह
बता दें कि कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने योगी को आधुनिक बनने को कहा और भगवा छोड़ मॉर्डन कपडे पहनने की सलाह दी है. दलवाई ने कहा कि थोड़ा आधुनिक बनने की कोशिश करो, हर दिन धर्म की बातें न करो, रोज़ भगवा कपडे मत पहनो। दलवाई ने कहा कि उद्योग चूँकि आधुनिकता का प्रतीक है इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री को भी आधुनिक बनना चाहिए। दलवई ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र आकर निवेश मांगने की जगह योगी आदित्यनाथ को अपने प्रदेश में ही में नए उद्योगो को बढ़ावा देना चाहिए ताकि वहां निवेश आ सके.