depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Rahul Gandhi का लंदन भाषण गंभीर मामला, नड्डा ने कहा -माफ़ी मांगनी होगी

पॉलिटिक्सRahul Gandhi का लंदन भाषण गंभीर मामला, नड्डा ने कहा -माफ़ी मांगनी...

Date:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लंदन में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के भाषण को स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह एक बहुत ही गंभीर मामला बताते हुए उनसे माफ़ी की मांग की है. नड्डा ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और दुनिया की कोई भी ताकत भारत की लोकतान्त्रिक विरासत को तनिक भी नुक्सान नहीं पहुंचा सकती। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर से जनता का भरोसा उठ गया है और देश से लगभग सफाया भी.

दुनिया कर रही है मोदी की तारीफ

नड्डा ने कहा कि इटली के प्रधानमंत्री हों, विश्व बैंक हो या IMF, सभी प्रधानमंत्री मोदी और उनके द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की तारीफ कर रहे हैं. जर्मन चांसलर ने भारत के विकास को अविश्वसनीय बताया है, यूएई, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया सभी प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप की तारीफ कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गाँधी विदेश में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद यह पहला मौका है जब किसी नेता ने भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए विदेशी ताकतों से आग्रह किया. नड्डा ने राहुल की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के आतंरिक मामलों में विदेश के हस्तक्षेप की मांग क्यों करते हैं.

राहुल और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी

नड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी की भाषा पाकिस्तान की जैसे है, जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी एक ही भाषा बोल रहे हैं? राहुल गाँधी ने देश का अपमान किया है , उन्हें देश से माफ़ी मांगनी ही होगी। बता दें कि राहुल से माफ़ी की मांग पर भाजपा देश की संसद को पिछले चार पांच दिनों से चलने नहीं दे रही. लोकसभा और राजयसभा की कार्रवाई शुरू होते ही राहुल से माफ़ी की मांग को लेकर भाजपा सांसद सदन में हंगामा करते हैं, विपक्ष भी पलटवार करता है और कार्रवाई स्थगित हो जाती है. विपक्ष पर अक्सर सदन की कार्रवाई न चलने देने का आरोप लगाने वाकई भाजपा सरकार अब खुद ही सदन नहीं चलने दे रही है. लोकतंत्र की ऐसी मिसाल बहुत कम ही देखने को मिलती है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

CA ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के साथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर...

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...

इलेक्टोरल बांड ने भाजपा की बैंड बजा दी, सीतापुर जेल में आज़म से मिले अखिलेश

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सीतापुर जेल जाकर...

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...