राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द होने से गदगद भाजपा सरकार ने मंत्रियों और नेताओं ने एक सुर में फैसले का स्वागत किया है. इस फैसले पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गाँधी की इच्छा पूरी हो गयी. कुछ दिन पहले ही उन्होंने खुद कहा था कि दुर्भाग्य से वो लोकसभा के सदस्य हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा भगवान् ने इनकी बात सुन ली और अदालत के माध्यम से उनको मुक्ति दे दी. उन्होंने कहा कि इसी बहाने वायनाड के लोगों को भी उनसे मुक्ति मिली।
राहुल के साथ उनके ही लोगों ने खेल किया
अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉफ्रेंस मे राहुल गांधी के आचरण को पहले से असंसदीय बताते हुए कहा कि वो आदतन अपराधी हैं. भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें कोई सही राय देने वाल बचा ही नहीं या फिर उनको जानबूझकर अँधेरे में रखा गया और गलत जानकारी दी गयी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गाँधी ने खुद ही वो अध्यादेश फाड़कर फेक दिया था जो उनको बचा सकता था और आज उनके साथ उनकी ही पार्टी में किसी ने उनके साथ खेल कर दिया है.
सात बार बेल ले चुके हैं राहुल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलने और अवमानना करने के मामलों में सात बार बेल ले चुके हैं क्योंकि वो एक आदतन अपराधी हैं. इनके पास इस केस में माफ़ी मांगने के लिए तीन साल थे लेकिन इन्हें लगता है कि देश का कनून इनके खिलाफ कुछ नहीं कर सकता। कर्नाटक भाजपा ने भी आज ट्वीट कर अनुराग ठाकुर के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि राहुल गाँधी जी आज आपकी इच्छा पूरी हो गयी.