देश में जबसे सर्दी ने अपना रंग दिखाया है तब से भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा से ज़्यादा राहुल गाँधी की सफेट टी शर्ट की चर्चा हो रही है, इस दौरान मेन स्ट्रीम मीडिया हो या सोशल मीडिया, राजनेता हों या आम आदमी, समर्थक हों या फिर विरोधी भाजपा नेता। सबका एक ही सवाल कि इतनी ठण्ड में राहुल गाँधी एक टी शर्त में कैसे पैदल यात्रा कर रहे हैं जबकि उनके साथ चलने वालों को इतना पहनने ओढ़ने के बावजूद ठण्ड लग रही है. बहरहाल खबर यह है कि कश्मीर रीजन में दाखिल होते ही राहुल गाँधी ने उस टी शर्त के ऊपर अब काले रंग की जैकेट पहन ली है यानि अब उन्हें ठण्ड लगने लगी है हालाँकि आप ऐसा भी कह सकते हैं कि बूंदाबांदी से बचने के लिए उन्होंने यह जैकेट पहनी है. बहरहाल जैकेट पहनी है और बड़ी खबर यही है.
बूंदाबांदी के बीच शुरू हुई यात्रा
राहुल गाँधी ने आज जब जम्मू के कठुवा से बूंदाबांदी और तेज़ हवाओं के बीच यात्रा शुरू तो वो काले रंग की जैकेट पहने नज़र आये. उनके साथ शिवसेना नेता संजय राउत भी उनके साथ चलते हुए दिखे। राहुल से टी शर्ट पर जब भी सवाल किया गया उन्होंने पत्रकारों से यही कहा कि यह सवाल आप किसी मज़दूर या किसान से क्यों नहीं पूछते। बाद में राहुल इस सवाल के जवाब में डर न लगने की बात कहने लगे. राहुल का कहना था कि यह यात्रा डर के खिलाफ है और उन्हें किसी से डर नहीं लगता। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा था कि जब सर्दी लगेगी तो जैकेट पहन लूँगा। अब लगता है कि कश्मीर के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जैकेट पहनने का फैसला कर लिया। हालाँकि यह जैकेट सर्दी से बचने वाली नहीं बल्कि बारिश से बचने वाली है.
संजय राउत भी यात्रा से जुड़े
जम्मू के लखनपुर से होते हुए भारत जोड़ो यात्रा कठुआ, हीरानगर, बनिहाल टनल होते हुए कश्मीर घाटी तक जाएगी. श्रीनगर में 30 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा. आज राहुल गाँधी के साथ यात्रा में शिवसेना सांसद संजय राउत भी चल रहे हैं. यात्रा में राहुल के साथ नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी भी जुड़ेंगे. इस मौके पर संजय राउत ने कहा कि मैं यात्रा में शिवसेना की नुमाइंदगी करने आया हूं। संजय राउत ने कहा कि देश का माहौल बदल रहा है और राहुल गांधी को अम्न की आवाज़ उठाने वाले नेता की तरह देखता हूं।