Nitish का पलटवार, मर जाऊँगा लेकिन भाजपा के साथ फिर कभी नहीं

पॉलिटिक्सNitish का पलटवार, मर जाऊँगा लेकिन भाजपा के साथ फिर कभी नहीं

Date:

बिहार भाजपा द्वारा नितीश कुमार पर प्रधानमंत्री को धोखा देने और दोबारा कभी गठबंधन करने के जवाब देते हुए आज बिहार के मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि लोग फ़ालतू की हवा उड़ा रहे हैं, भाजपा के साथ तो अब जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता, आगे उन्होंने कहा कि वो मरना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा का साथ अब बिलकुल नहीं.

भाजपा ने कार्यकारिणी में पास किया था प्रस्ताव

दरअसल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी ने प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार के साथ कभी न जाने का फैसला लिया है, बिहार बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ तौर पर बता दिया गया है कि भविष्य में फिर कभी नितीश कुमार के साथ पार्टी ने नहीं जाने का फैसला कर लिया है. संजय जायसवाल ने नितीश कुमार को अलोकप्रिय बताते हुए कहा कि उनकी वजह से ही पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने काफी कम सीटें मिली थी लेकिन भाजपा ने गठबंधन धर्म का पालन करते और उतारता दिखाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया।

राष्ट्रीय राजनीती में सरगर्मी से भाजपा परेशान

उन्होंने कहा कि नितीश आदतन विश्वासघाती हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के साथ विश्वासघात किया। बता दें कि नितीश कुमार भाजपा गठबंधन से तोड़कर अब राजद के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. इन दिनों बिहार में जातिगणना चल रही है जिसे नितीश सरकार अपना चुनावी हथियार बनाना चाहती है, वहीँ भाजपा जातिगत जनगणना के खिलाफ है और इसलिए वो नितीश कुमार के खिलाफ लगातार हमले कर रही है और मोर्चा खोले हुए है. भाजपा की नितीश से एक आपरेशानि और भी है, दरअसल नितीश कुमार अब राष्ट्रीय राजनीती में ज़्यादा सक्रिय हो गए हैं और अगले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं. भाजपा को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आ रही है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Nora Fatehi के सादगी से भरे लुक चुरा लेंगे आपके दिल!

एंटरटेनमेंट डेस्क। अपनी हॉटनेस के लिए मशहूर Nora Fatehi...

IPL: धोनी पर संशय, मुकेश चौधरी बाहर, मुश्किल में CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 का ओपनिंग...

Today Share market open: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी में 45 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। आज बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान...