पटना: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने आज बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थिति में जो सरकार चल रही है, वह कभी भी गिर सकती है. मैंने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से कह रखा है कि वह अपनी तैयारी मजबूती से रखें. चिराग पासवान ने बिना भाजपा का नाम लिये कहा कि हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने बिना किसी गठबंधन और स्टार प्रचारकों के एक सीट पर जीत हासिल की है. लोजपा को 24 लाख वोट और लगभगत 6 प्रतिशत मत प्राप्त हुए, जो पार्टी के विस्तार का प्रतीक है.
कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी को कहा
लोजपा के स्थापना दिवस के मौके पर चिराग पासवान ने एक पत्र लिखकर कहा है कि 2025 से पहले विधानसभा का चुनाव हो सकता है और कार्यकर्ता सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करें.’ पत्र में चिराग पासवान ने सबसे पहले अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि पापा अब हमारे बीच नहीं है जिससे हम सभी को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी अनुपस्थिति में पहली बार पार्टी ने कोई चुनाव लड़ा. 6 लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद वाली पार्टी के पास दो ही विकल्प था. पहला कि 15 सीटों पर चुनाव लड़े और दूसरा अधिकांश सीटों पर फ्रेंडली फाइट करें.
दूसरा रास्ता
ऐसे में पार्टी के ससंदीय दल ने दूसरा रास्ता चुना. बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के संकल्प के साथ हमने 135 सीटों पर चुनाव लड़ा. 2015 में हुई विधानसभा चुनाव में हमने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा और दो सीटों पर जीत हासिल की. लेकिन 2020 के चुनाव में हम अकेले लड़े, भले ही हमें एक सीटों का नुकसान हुआ, लेकिन हमने 24 लाख वोट हासिल करते हुए करीब 6 फीसदी वोट प्राप्त किये जो पार्टी के विस्तार का प्रतीक है. इसके साथ ही चिराग ने पत्र में आगे लिखा कि अगला विधानसभा का चुनाव 2025 से पहले ही हो सकता है. हम सभी को 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए. चिराग ने आगे लिखा है कि लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के आर्शीवाद से हम सभी बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.