कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के ब्रिटेन के दौरे से केंद्र की भाजपा सरकार बहुत विचलित है, राहुल के लंदन में दिए जा रहे भाषणों पर भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमलावर हैं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तो राहुल गांधी को ‘पप्पू’ तक कह दिया है। उन्होंने राहुल गाँधी के बयानों को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा कि उनपर प्रतिक्रिया देना ज़रूरी नहीं। हालाँकि राहुल गाँधी को पप्पू बताना ही उनकी प्रतिक्रिया को दर्शाता है और साथ ही यह भी दर्शाता है कि एक पार्टी के नेता द्वारा दूसरी पार्टी के नेता को पप्पू बताना मर्यादाओं का उल्लंघन है जिसकी आजकल भाजपा नेता बहुत दुहाई दे रहे हैं.
राहुल को बताया देश की एकता के लिए खतरनाक
रिजिजू ने ट्वीट श्रखला में राहुल गांधी पर जुबानी वार करते हुए कहा यह आदमी (राहुल गाँधी) भारत की एकता के लिए बेहद खतरनाक हो गया है। अब वह लोगों को भारत को विभाजित करने के लिए उकसा रहा है। रिजिजू ने नरेंद्र मोदी को भारत का सबसे लोकप्रिय और चहेता प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनका एक ही मंत्र है ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’। रिजिजू ने ट्वीट में इस श्रंखला राहुल गांधी का वीडियो भी शेयर किया है।
मूर्खतापूर्ण बयानों पर रिएक्ट करना आवश्यक नहीं
रिजिजू ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत के सभी लोग राहुल गांधी को पप्पू के रूप जानते हैं लेकिन वह वास्तव में पप्पू हैं, यह बात विदेशी नहीं जानते। रिजुजू ने कहा कि राहुल गाँधी उनके मूर्खतापूर्ण बयानों पर रिएक्ट करना आवश्यक नहीं है. रिजुजू आगे कहते हैं कि समस्या यह है कि राहुल गाँधी के भारत विरोधी बयानों का विरोधी ताकतें भारत की छवि को खराब करने के लिए इस्तेमाल करती हैं. राहुल ने लंदन में अपने भाषण में कहा था कि संसद में विपक्षी नेताओं की आवाज नहीं सुना जा सकताक्योंकि माइक बंद कर दिए जाते हैं।