नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्वी हिस्से में मौजूद खिचड़ीपुर इलाके में 9 साल की बच्ची की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस और भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछे हैं. इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि खिचड़ीपुर में 8 साल की लड़की की हत्या और कालकाजी में 17 साल के एक लड़के पर हमले से चिंतित हूं. दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है. मैं गृह मंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नमेंट से अपील करता हूं कि वे उचित कदम उठाएं.
आतिशी का बड़ा आरोप
AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि मामला दर्ज होने के बावजूद दिल्ली पुलिस बच्ची को खोजने के बजाए भाजपा के नेताओं की सुरक्षा करने में लगी रही. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि, ”खिचड़ीपुर इलाके से तीन दिन से लापता दलित समाज की बच्ची की आज बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मामला दर्ज होने के बावजूद दिल्ली पुलिस उसको खोजने के बजाए भाजपा के नेताओं की सुरक्षा करने में लगी रही. कल्याणपुरी वार्ड में चुनाव प्रचार करने भाजपा के सांसद गौतम गंभीर और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आए तो पुलिस उनके पीछे पीछे घूम रही थी.”
भाजपा शासन में वाल्मीकि समाज सुरक्षित नहीं
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने सवाल पूछते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जवाब दें कि क्या भाजपा के शासन में वाल्मीकि समाज सुरक्षित नहीं है? हमारे दलित और वाल्मीकि समाज के लोगों ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई कि हमारी बच्ची लापता है लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?