BJP’s warning: सभी भ्रष्ट क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को कठघरे में लाया जाएगा

पॉलिटिक्सBJP's warning: सभी भ्रष्ट क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को कठघरे में लाया...

Date:

विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के धड़ाधड़ छापों के लेकर भाजपा ने आज कहा कि देश की जनता चाहती है भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. जनता चाहती है कि भ्रष्टाचारियों को कानून ऐसा सबक सिखाये कि आने वाले दिनों में कोई ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सके. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया इन छापों को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे. गौरव भाटिया ने इस दौरान एक बड़ी बात कही, उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट क्षेत्रीय दलों के नेताओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून के कठघरे में लाया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता की इस बात से विपक्ष के इन आरोपों को बल मिलता है कि ED-सीबीआई की कार्रवाई दरअसल राजनीतिक और चुनावी साज़िश है. बता दें कि इन दिनों कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर ED और सीबीआई करवाई कर रही है. आम आदमी पार्टी, BRS और राजद नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियां इन दिनों काफी मेहरबान हैं।

देश की जनता भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता भ्रष्ट नेताओं और उनकी पार्टियों के खिलाफ है।उन्होंने तेलंगाना की सत्ताधारी BRS, बिहार की राजद और दिल्ली की आम आदमी पार्टी पार्टी की निंदा करते हुए हुए कहा कि यह पार्टियां भ्रष्टाचार में सिर से पैर तक डूबी ये पार्टियां और कार्रवाई होने पर इनके नेता विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। गौरव भाटिया ने कहा ये लोग अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार भी नहीं कर रहे हैं और एजेंसियों से पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। जांच एजेंसियां पूरे सबूत के साथ इनके खिलाफ ​​कार्रवाई कर रही हैं।

राजद बिहार में भ्रष्टाचार और जंगल राज का पर्याय

भाजपा प्रवक्ता ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद बिहार में भ्रष्टाचार और जंगल राज का पर्याय बन गई है। राज्य की जनता लालू प्रसाद और राजद की सारी असलियत जानती है और आने वाले चुनाव में उन्हें जवाब भी देगी। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट क्षेत्रीय पार्टियों और उनके नेताओं को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। देश की जनता जागरूक है और वो भ्रष्टाचारियों को यह महसूस कराना चाहती है कि वो कानून से ऊपर नहीं हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

WPL: जीत की हक़दार थी मुंबई इंडियंस

पहले महिला प्रीमियर लीग का खिताब मुंबई इंडियंस की...

Hindenburg’s report के बाद ब्लाॅक के जैक डोर्सी की नेटवर्थ में 42 अरब की गिरावट

नई दिल्ली। भुगतान कंपनी ब्लॉक के सह-संस्थापक जैक डोर्सी...

इन राशियों पर रहता है Dhan Lakshmi Yog, कभी नहीं होती धन की कमी

नई दिल्ली। सनातन धर्म में ज्योतिष का विशेष महत्व...