संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज हंगामे के साथ शुरू हो चूका है। लोकसभा और राज्यसभा में आज कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा की तरफ से राहुल गांधी के लंदन दौरे पर दिए बयान पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की गयी। इस हमले की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने लंदन में भारत विरोधी बयानों को लेकर राहुल गाँधी से सदन से माफ़ी मांगने को कहा, वहीँ पीयूष गोयल ने राज्यसभा में राहुल गाँधी को घेरा। भाजपा के इस हमले का कांग्रेस ने भी ज़ोरदार जवाब दिया और प्रधानमंत्री मोदी के विदेश में गए पहले के बयानों की चर्चा की.
गिरिराज ने कहा, देशद्रोह का मुकदमा चले
इससे पहले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की. गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी के विचार टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले हैं। राहुल गांधी ने ब्रिटेन में जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान करने और देश को बदनाम करने का जो काम किया है वो साबित करता है कि उनके विचार देशद्रोही हैं, गिरिराज ने कहा कि राहुल गाँधी के आचरण को देखते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जाना चाहिए।
खड़गे ने किया पलटवार
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गाँधी ने इससे पहले संसद में भी 52 मिनट तक झूठे आरोप लगाने का काम किया था। गिरिराज ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को संसद का अपमान करने के लिए कांग्रेस नेता पर कार्रवाई करनी चाहिए। राहुल गाँधी ने विदेश में भारत और भारत की संसद को अपमानित करने का काम किया है। वहीँ भाजपा की माफ़ी मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के विदेश में दिए गए कई बयानों की याद दिलाई जिसमें देश को अपमानित किया गया था. हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।