President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा अपने विधायकों और मंत्रियों को देगी मतदान करने की ट्रेनिंग

लखनऊ। आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए भाजपा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा के सभी विधायकों को राजधानी लखनऊ में 16 जुलाई से रहने के निर्देश दिए हैं। 16 और 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा अपने विधायकों को ट्रेनिंग देगी। एक तरफ पार्टी की तैयारी है कि राष्ट्रपति चुनाव में एक भी मत खराब ना होने पाए तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भाजपा ने विपक्ष की एकता को तितर-बितर कर दिया।
Read also: Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका को तबाह कर आज तड़के कोलंबो से भाग निकले राष्ट्रपति गोतबाया
राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश की खास अहमियत है क्योंकि यहां विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू देश में सबसे ज्यादा है। प्रदेश के एक विधायक के वोट की कीमत 208 है। जबकि सांसद के वोट की कीमत 700 है। जो देश के अन्य प्रदेशों की अपेक्षा सबसे अधिक है। इसीलिए भाजपा ने चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार की है। भाजपा की कोशिश है कि चुनाव में उसका एक भी वोट बेकार ना जाए। क्योंकि इस बार भाजपा के कई नए विधायक चुनाव जीतकर पहली बार सदन पहुंचे हैं। इसीलिए पार्टी ने अपने विधायकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पार्टी के सभी विधायक 16 जुलाई से लखनऊ में कैम्प करें। 16 और 17 जुलाई को भाजपा सभी विधायकों को ट्रेनिंग देंगी। जिसमें सरकार के मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान विधायकों को यह बताया जाएगा कि वोट कैसे डालना है किस पेन का इस्तेमाल कैसे करना होगा। बैलेट पेपर को किस प्रकार से फोल्ड करना है।