दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई दफ्तर में पूछताछ चल रही जिसपर आम आदमी पार्टी ने काफी हंगामा मचा रखा है. इस बीच भाजपा ने कहा है कि अगर कुछ किया नहीं तो पूछताछ से डर कैसा, अगर भ्रष्टाचार किया है तो फिर जेल भी जाना होगा। बता दें कि सिसोसिया के खिलाफ शराब नीति पर कथित घोटाले को लेकर आरोप हैं और उसी सिलसिले में उन्हें सीबीआई ने तलब किया है.
करप्शन को इवेंट मैनेजमेंट बना रही है आप
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने की कोशिश कर रही है लेकिन इससे उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी. पात्रा ने कहा कि शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया पर जो आरोप लगे हैं उन्होंने और उनकी पार्टी ने कोई जवाब नहीं दिया. इससे साबित होता है सच को छिपाने में सभी लोग लगे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हंगामे का इवेंट करने से बेहतर है कि वो सीबीआई के सवालों का जवाब दें.
सिसोदिया को आज भगत सिंह याद आ रहे हैं
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेके खोले, ठेके देने में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी की तब मनीष सिसोदिया को भगतसिंह की याद नहीं आई. अब जब पापों का हिसाब माँगा जा रहा है तो भगतसिंह याद आ रहे हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया को याद दिलाते हुए कहा कि भगत सिंह आजादी के लिए जेल गए थे लेकिन आप भ्रष्टाचार के लिए जेल जाओगे। प्रवेश वर्मा ने सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के लाखों युवाओं का जीवन बर्बाद करने वाले को जेल तो जाना पड़ेगा.