depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

भाजपा OBC मोर्चा गाँव गाँव जाकर करेगा राहुल से माफ़ी की मांग

पॉलिटिक्सभाजपा OBC मोर्चा गाँव गाँव जाकर करेगा राहुल से माफ़ी की मांग

Date:

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद अचानक उनके खिलाफ बंद मानहानि का मामला खोलना और उसपर तेज़ी से कार्रवाई और अदालत से सजा और बिजली की रफ़्तार से कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता रद्द करने की घटनाओं के बाद अचानक इस सारे मामले में भाजपा OBC मुद्दे को गरमा रही है और इस समुदाय पर ज़बरदस्त रूप से मेहरबानी दिख रही है. राहुल गाँधी पर हमलों के बीच आज भाजपा अपने OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण को सामने लेकर आयी जो वैसे तो ‘गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान’ के जरिए देश के सभी राज्यों में एक लाख गांवों तक जाने और 1 करोड़ घरों से संपर्क करने की बात कर रहे हैं लेकिन उनका उद्देश्य यह है कि वो गाँव गाँव जाकर लोगों को बताएँगे कि राहुल गाँधी कैसे मोदी जी का, OBC समाज का अपमान कर रहे हैं. यह अभियान पार्टी के स्थापना दिवस अर्थात 6 अप्रैल से शुरू होगा। 6 अप्रैल को हमारे इस अभियान का राष्ट्रीय अध्यक्ष JPNadda हरियाणा के मानेसर से शुभारंभ करेंगे।

देश में पहली बार OBC समुदाय का हुआ सम्मान

के लक्ष्मण ने बताया कि इस अभियान में हर गांव में पार्टी कार्यकर्ता यह तुलना कर बताएंगे कि कैसे 9 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने OBC वर्ग का विकास किया जबकि 60 साल की अपनी हुकूमत के दौरान कांग्रेस ने सिर्फ OBC वर्ग को धोखा दिया। OBC समाज के नाम पर कई नेताओं ने दल बनाए लेकिन उन्होंने कभी समाज के हित में काम नहीं किया बल्कि अपने परिवार को आगे बढ़ाया। अपने इस अभियान के दौरान हम हर गांव में राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा किये गए अपमान पर माफ़ी मांगे जाने की भी मांग करेंगे। मुझे विश्वास है कि OBC वर्ग के सहयोग से प्रधानमंत्री निश्चित ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार OBC समुदाय को मान सम्मान मिला।

मोदी उपनाम को OBC से जोड़ रही है भाजपा

राहुल गाँधी की अयोग्यता के मामले के बाद भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के हमलों का मुकाबला करने के लिए OBC के मुद्दे को लेकर सामने आयी है. केंद्र सरकार का हर मंत्री और भाजपा नेता मानहानि के इस मामले को अचानक OBC समाज से जोड़ने में लगे है. भाजपा इस मुद्दे पर अब उन मोदी का नाम नहीं ले रही है जिनका उल्लेख राहुल गाँधी ने 2019 में कर्नाटक में अपनी चुनावी सभा में लिया था, वो अब उसे मोदी समाज को उससे जोड़ रही है, हालाँकि मोदी उपनाम ज़रूरी नहीं कि वो OBC से हो. बीते तीन सालों में इसी सिर्फ मोदी लोगों के अपमान की बात कही जा रही थी लेकिन भाजपा अब इसे OBC समाज से जोड़ने में जुटी हुई है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related