BJP MP के बिगड़े बोल, तो क्या वेटिकन और मक्का में निकलेगी शिव बारात

पॉलिटिक्सBJP MP के बिगड़े बोल, तो क्या वेटिकन और मक्का में निकलेगी...

Date:

झारखण्ड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. दरअसल देवघर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात का मार्ग प्रदेश हेमंत सरकार बे बदल दिया है जिसपर भाजपा सांसद बहुत नाराज़ हैं और उन्होंने अपनी टिप्पणी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया है कि शिव बारात देवघर में नहीं तो क्या वेटिकन और मक्का में निकलेगी। भाजपा सांसद ने इस मामले को झारखण्ड हाईकोर्ट भी ले गए हैं.

पतन के रास्ते पर है हेमंत सोरेन सरकार

भाजपा सांसद ने गुरुवार को ट्वीट करके झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि देवघर भगवान शिव की नगरी है. उन्होंने कहा कि देवघर का अर्थ है कि भगवान शंकर जो यहां के कण-कण में वास करते हैं. शिव बारात निकालने की परंपरा यहाँ हजारों साल से चली आ रही है. अगर भगवान शिव की नगरी देवघर में ‘शिव बारात’ नहीं निकलेगी तो कहां निकलेगी? क्या ईसाईयों के वेटिकन में, या फिर मुस्लिमों के मक्का में? उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अहंकारी बताते हुए कहा कि शिव बारात को बाधित करके यह सरकार अपने पतन के रास्ते पर आगे बढ़ चली है. उन्होंने कहा कि बाबा की नगरी में किसी का अहंकार नहीं चलता.

राहुल के खिलाफ दिया है विशेषाधिकार हनन का नोटिस

बता दें कि निशिकांत दुबे भाजपा के वही सांसद हैं जो लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ विशाधिकार हनन का नोटिस लाये हैं. इन्होने आरोप लगाया है कि राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री पर जो आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद है, उन्होंने संसद को गुमराह किया है इसलिए उनपर कार्रवाई होना चाहिए। निशिकांत दुबे ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर राहुल गाँधी या तो अपने आरोपों को साबित करें या फिर सार्वजनिक् रूप से संसद से माफ़ी मांगें अन्यथा उनकी सदस्यता जा सकती है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

‘शूर्पणखा’ वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी के खिलाफ दर्ज होगा मानहानि का केस

कांग्रेस नेता राहुल को मानहानि के मामले में सजा...

निकाय चुनाव के लिए बिछने लगीं राजनीतिक गोटियां

अदालत के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव...

इन चीजों से घर पर बनाएं वैक्स!

लाइफस्टाइल डेस्क। शरीर के कुछ हिस्सों के बाल हटाने...