बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हैं जिसे भाजपा समय पास यात्रा बता रही है. वहीँ नेता प्रतिपक्ष भाजपा के विजय कुमार सिन्हा नितीश और तेजस्वी दोनों पर हमला करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि राज्य में सत्ता अहंकार में मदमस्त होने के साथ ही निरंकुश हो गयी है. भाजपा नितीश की समाधान यात्रा पर लगातार कटाक्ष कर रही है. राज्य बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल का कहना है कि नितीश और तेजस्वी ने बिहार की समस्याओं का समाधान करने के बजाय समस्याओं को और बढ़ा दिया है.
नितीश-तेजस्वी को बताया संवेदनहीन
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का कहना है कि नीतीश की संवेदनहीन सरकार को जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। छपरा जहरीली शराब कांड का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर शब्दों और व्यवहार की मर्यादा की सीमा लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी संवेदनाएं मर चुकी हैं.
भाषा की मर्यादा भूलते जा रहे हैं नितीश
वहीँ समाधान यात्रा को नाटक बताते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ज़िले ज़िले घूम रहे हैं लेकिन एक भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया है. यात्रा पहुँचने से पहले गाँवों की रंगाई पुताई हो रही है और उसे विकास का नाम दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नितीश भाषा की मर्यादा भी भूल गए हैं, भाषण देते समय यह भी भूल जाते हैं कि वो बिहार का अपमान कर रहे हैं, अभी हाल में उन्होंने जनसँख्या कंट्रोल पर बेहूदा बयान दिया जिसपर हर बिहारी का सर शर्म से झुक गया.