शराब नीति को लेकर भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल रखा है जो लगातार आक्रामक होता जा रहा है, इसी कड़ी में आज दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यालयों के बाहर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि विवादों के बाद शराब बिक्री नीति को रद्द कर दिया गया था मगर उससे जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा लगातार आक्रामक है.
केजरीवाल पर आरोप
बीजेपी ने इस मामले में ED के पूरक आरोप पत्र पर सवाल उठाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि वह शराब बिक्री नीति में हुए भ्रष्टाचार में शामिल थे. बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 3 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में सात कंपनियों और पांच व्यक्तियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र को स्वीकार कर लिया जिसे कथित अनियमितता की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद पिछले साल आम आदमी पार्टी की सरकार ने वापस ले लिया था.
केजरीवाल ने बताया फ़र्ज़ी मामला
ED ने दावा किया कि शराब बिक्री नीति से हासिल किये गए कथित 100 करोड़ रुपये की “घूस” का एक हिस्सा पिछले साल हुए गोवा असेंबली चुनाव में AAP ने इस्तेमाल किया था. वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने मामले को पूरी तरह “फर्जी” बताया था. केजरीवाल ने कहा कि जो ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियां सत्ता में शासित पार्टी के साथ जुड़ जाती हैं.