केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गाँधी के साथ ही अब उनकी बहन प्रियंका वाड्रा को अपने निशाने पर लिया है और उनपर पेंटिंग और पदम् पुरूस्कार बेचने का बड़ा आरोप लगाया है. अनुराग ठाकुर ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की एक रिपोर्ट को लेकर प्रियंका गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक भारतीय ‘बैंकर’ ने कांग्रेस के एक सदस्य (प्रियंका गाँधी) के ‘करीबी रिश्तेदार’ से पद्म पुरस्कारों के लिए रिश्वत के रूप में अधिक मूल्य देकर पेंटिंग खरीदी, हालाँकि इस रिपोर्ट में किसी का भी नाम नहीं लिया गया है.
कांग्रेस महासचिव ने की करोड़ों की कमाई
एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने भ्रटाचार को एक नया रूप दिया है. कांग्रेस महासचिव ने पेंटिंग बेचकर जहाँ करोड़ों की कमाई की वहीँ राष्ट्रीय पुरूस्कार का सौदा भी किया। भाजपा नेता ने कहा कि यह कांग्रेस के भ्रष्टाचार का नया मॉडल है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर भी हमला करते हुए कहा कि विदेश में जाकर राहुल गाँधी कह रहे हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है, अल्पसंख्यकों को दबाया जा रहा है. विदेश में इस तरह की बाते करके वो देश का अपमान कर रहे हैं.
84 के दंगों की दिलाई याद
भाजपा नेता ने कहा कि आज नया भारत है जहाँ कश्मीर में खुलेआम तिरंगा फहराया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में आज हर कोई सुरक्षित है, मेरा राहुल से कहना है कि देश की बातें देश में करें। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी भूल गए कि 1984 में क्या हुआ था, कांग्रेस के शासन में हज़ारों सिखों को मार दिया गया था. तब देश के लोगों की सुरक्षा की बात कांग्रेस को याद नहीं आयी और अब विदेशों में जाकर देश की सुरक्षा की बात कर रहे हैं.