कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को चुनाव के पूर्व झटके पर झटके लग रहे हैं। विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शांतिपुर से विधायक अरिंदम भटाचार्य बुधवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें पार्टी महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पार्टी में शामिल होने के बाद भट्टाचार्य ने कहा, “आज पश्चिम बंगाल की जो स्थिति है जिसे सुधारने की हमने कोशिश की, बार-बार सुझाव दिए परन्तु कोई समाधान नहीं निकला। पश्चिम बंगाल के नौजवानों का कोई भविष्य नहीं है, काम नहीं है।” भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी महासचिव भूपेद्र यादव, अरुण सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज़ हुसैन उपस्थित थे।
अरिंदम भटाचार्य ने 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने थे। लेकिन बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गए। वहीं अब वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं। पेशे से वकील भटाचार्य पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।