depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बसपा से निष्कासित 9 विधायकों ने अखिलेश से की मुलाकात

फीचर्डबसपा से निष्कासित 9 विधायकों ने अखिलेश से की मुलाकात

Date:


बसपा से निष्कासित 9 विधायकों ने अखिलेश से की मुलाकात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां धीरे धीरे परवान चढ़ने लगी हैं, विधायकों और नेताओं के इधर उधर आने जाने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है. इसी कड़ी में आज बसपा के 9 विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इन लोगों के सपा में शामिल होने की बात कही जा रही है. गौरतलब है कि बसपा की ओर से इन सभी विधायकों को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है.

सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव से मिलने वाले विधायकों में असलम रैनी, असलम अली चौधरी, मुजतबा सिद्दिकी, हाकिम लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, वंदना सिंह, रामवीर उपाध्याय और अनिल सिंह शामिल हैं।

बसपा ने दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 सीटें जीती थी और उप-चुनाव में एक सीट उसे हारनी पड़ी। उसके बाद से 11 विधायक निष्कासित किए जा चुके हैं। बसपा ने सात विधायकों को पिछले साल राज्य सभा चुनाव के दौरान पार्टी लाइन से अलग जाने के लिए निष्कासित किया था। ऐसे में पार्टी के पास अभी केवल 7 विधायक हैं। वहीं निष्कासित विधायकों को अभी अयोग्य घोषित नहीं किया गया है।

बसपा से निष्कासित विधयकों में पार्टी के सीनियर नेता रहे लालजी वर्मा और राम आचल राजभर शामिल हैं। इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा था। हालांकि, मंगलवार को अखिलेश से मुलाकात करने वाले विधायकों में वे शामिल नहीं थे।

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में इन दो नेताओं को बसपा से निकाला गया था। उस समय भी चर्चा थी कि वर्मा और राजभर दोनों सपा के नेताओं के संपर्क में हैं। वर्मा ने हालांकि इन चर्चाओं को सिरे से खारिज किया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पहले चरण की चर्चित सीटें

स्पेशल स्टोरीकई हफ्तों के हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार, भव्य रोड...

घोषणापत्र: भाजपा बनाम कांग्रेस

अमित बिश्नोईमौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के...

सेंसेक्स-निफ़्टी में लगातार तीसरा कारोबारी दिन गिरावट भरा

पश्चिम एशिया में बिगड़ती स्थिति के बीच वैश्विक बाजारों...

यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, इंडिया गठबंधन को बिना शर्त समर्थन

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन...