अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता पर आरोप लगने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष के निशाने पर आई सत्तारूढ़ भाजपा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सपा पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि आरोपी अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं और शनिवार को आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोज़र चला दिया है.
अब इस घटना को लेकर सभी राजनीतिक नेता बहस में उलझे हुए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मांग की है कि आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जाए। वहीँ फैज़ाबाद के सांसद अयोध्या प्रसाद ने भी अखिलेश यादव की बात का समर्थन किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘दुष्कर्म के मामले में न्याय का रास्ता आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराकर निकाला जाना चाहिए, न कि सिर्फ आरोप लगाकर राजनीति की जानी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ”जो भी दोषी हो उसे कानून के मुताबिक पूरी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो इसमें शामिल सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए। यही न्याय की मांग है।’
अखिलेश यादव का यह बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए उस भाषण के कई दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने सपा को अपराधियों का संरक्षक बताया था और दोहराया था कि हर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा के बजाय बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी और पूछा कि सपा सरकार के शासनकाल में ऐसे मामलों में कितने डीएनए टेस्ट हुए। मायावती ने कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था, खासकर महिला सुरक्षा और उत्पीड़न को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अयोध्या और लखनऊ की घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। बेहतर होगा कि सरकार जाति, समुदाय और राजनीति से ऊपर उठकर इन समस्याओं के समाधान के लिए सख्त कदम उठाए।
यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख डॉ. संजय निषाद भी शनिवार को अयोध्या पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करते समय रो पड़े। उन्होंने कहा कि इस मामले में अखिलेश यादव ने आरोपियों को पार्टी से अबतक निकाला क्यो नहीं? इस बीच अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, जहां तक इस घटना का सवाल है तो यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जहां तक पीड़िता का सवाल है तो हमारी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है। निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए और डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। पीड़िता की आर्थिक मदद भी की जानी चाहिए.