depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

धोनी के नाम पीएम की पाती

फीचर्डधोनी के नाम पीएम की पाती

Date:


धोनी के नाम पीएम की पाती

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद लिखे अपने पत्र में कहा कि दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेट कप्तान नए भारत के उदाहरण हैं, जिसमें परिवार के नाम से किस्मत नहीं लिखी जाती. धोनी ने आभार जताते हुए गुरुवार को अपने ट्विटर पेज पर यह पत्र साझा किया. शनिवार को इंस्टाग्राम पर ‘मैं पल दो पल का शायर हूंÓ गीत के साथ ‘मुझे शाम सात बजकर 29 मिनट से रिटायर्ड समझें संदेश डालकर सभी को हैरान कर देने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की यह पहली पोस्ट है.

क्या लिखा पीएम ने?
मोदी ने पत्र में लिखा, ‘आप नए भारत की भावना के महत्वपूर्ण उदाहरणों में से एक हैं, जिसमें युवाओं का भाग्य परिवार के नाम से नहीं लिखा जाता. वे खुद अपना नाम और भाग्य बनाते हैं. यह मायने नहीं रखता कि हम कहां से आते हैं, जब तक कि हमें यह पता हो कि हमें कहां जाना है. आपने यह जज्बा दिखाया है और इसके साथ कई युवाओं को प्रेरित किया.Ó

प्रभावशाली व्यक्तित्व
मोदी ने यह भी लिखा कि सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का आकलन अन्याय होगा, क्योंकि उनका प्रभाव असाधारण रहा है. उन्होंने लिखा, ‘महेंद्र सिंह धोनी नाम सिर्फ आंकड़ों या मैच जिताने में भूमिकाओं के लिए याद नहीं रखा जाएगा. सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर उनका आकलन अन्याय होगा.

हेयरस्टाइल पर भी कमेंट
मोदी ने लिखा कि आपका मैदान में कूल अंदाज युवाओं को प्रेरित करता है. उन्होंने लिखा, ‘दबाव के क्षणों में युवाओं पर भरोसा करने का आपका अंदाज देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है. 2007 के टी-20 विश्व कप का फाइनल इसका प्रबल उदाहरण है. आज की युवा पीढ़ी निर्णायक क्षणों में अपना धैर्य नहीं खोती है और यह बात हमने आपकी पारियों और मैचों में देखी थी. आप कैसा भी हेयरस्टाइल रखें, लेकिन जीत या हार में आपका धैर्य और संतुलन हर युवा के लिए एक सबक है. मालूम हो कि धोनी अपने करियर में अलग-अलग हेयरकट के लिए भी विख्यात रहे हैं. शुरुआती दौर में उनके लंबे बाल हुआ करते थे, जिसकी एक समय पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी तारीफ की थी .

युवाओं के लिए सबक
प्रधानमंत्री ने कहा कि धोनी की कामयाबी और व्यवहार उन करोड़ों युवाओं को ताकत और प्रेरणा देते हैं जो उनकी तरह बड़े स्कूलों या कॉलेजों में नहीं पढ़े या बड़े परिवारों से नहीं हैं, लेकिन उनमें इतनी प्रतिभा है कि उच्चतम स्तर पर अलग पहचान बना सकें. धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और विकेटकीपरों में शामिल करते हुए मोदी ने कहा, ‘आपका नाम इतिहास में विश्व के बल्लेबाजी दिग्गजों, महान कप्तानों और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार किया जाएगा. कठिन परिस्थितियों में आप भरोसेमंद साबित हुए. मैच को खत्म करने की आपकी शैली और 2011 विश्व कप को छक्के से समाप्त करना लोगों के दिलो-दिमाग पर हमेशा अंकित रहेगा.

एक छोटे शहर के साधारण परिवार से आने के बाद आप राष्ट्रीय स्तर पर चमके और अपना नाम रोशन करने के साथ भारत को गौरवान्वित किया, जो सबसे महत्वपूर्ण है. झारखंड के रांची के धोनी ने अपने हेलीकॉप्टर शॉट पर मारे गए छक्के से भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2011 में वनडे विश्व कप में 28 साल बाद विश्व चैंपियन बनाया था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर समझे जाने वाले धौनी ने 350 वनडे मैचों में 10773 रन बनाए.

पत्नी व बेटी का भी किया जिक्र
मोदी ने धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा का भी उल्लेख करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना आपके लिए इतनी ऊंचाई तक पहुंचना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘हमारे युवा आपसे सीखेंगे कि प्रोफेशनल और निजी प्राथमिकताओं में संतुलन कैसे बैठाया जाता है. मुझे याद है कि एक टूर्नामेंट जीतने के बाद आप कैसे अपनी बेटी के साथ खेल रहे थे, जबकि बाकी टीम साथी जीत का जश्न मना रहे थे. मोदी ने धौनी को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

धोनी ने भी जताया आभार
टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने प्रधानमंत्री को प्रशंसा के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘एक कलाकार, सैनिक या खिलाड़ी प्रशंसा ही चाहता है. वह यही चाहता है कि उसकी मेहनत और बलिदान को पहचान और प्रशंसा मिले. आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

व्यापार और निवेश क्षेत्र में भारत और अमेरिका ने लांच किया ‘मिशन-500’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

उम्मीद के मुताबिक बुमराह CT से बाहर, हर्षित राणा अंदर

उम्मीद तो पहले से ही जताई जा रही थी,...

RBI ने बैंकिंग सिस्टम में डाले 43 लाख करोड़ रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर में नए गवर्नर संजय...

चुनाव में हार के बाद सौरभ भारद्वाज बने यूट्यूबर

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज ने...