Site icon Buziness Bytes Hindi

CG Election 2023: PM मोदी आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, योगी-शाह का दौरा

t0201

CG Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी आज दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर भी पीएम रह सकते हैं। नवंबर महीने में 15 दिनों के भीतर पीएम मोदी का तीन बार छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कांकेर में चुनावी सभा करेेगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा अब तेज हो गया है। सभी केंद्रीय नेताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरु है। दलों के स्टार प्रचारक प्रचार-प्रसार के साथ अपने प्रत्याशियों का समर्थन करने पहुंच रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर

इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता 4 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में 15 दिनों के भीतर तीन बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इसकी शुरूआत आज दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करके करेंगे। इसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर रहने की उम्मीद है। इस दौरान पीएम मोदी विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा को संबोधित करेगे। इसके साथ वो 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो करेगे। आज दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा कांकेर में होने वाली है, जिसकी तैयारी के लिए भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की है।

इस दौरान नवीन ने बताया कि आज दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होनी है। जिसकी तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इसी के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सभा में कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, सिहावा, केशकाल, धमतरी, डौंडीलोहारा, बालोद और गुंदरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

ये है भाजपा के स्टार प्रचारक के दौरे

पीएम मोदी दो नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इसके बाद चार नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। अमित शाह तीन और चार जगहों पर रोड शो के साथ सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे। जबकि योगी आदित्यनाथ भी दो दिनों में अलग-अलग विधानसभाओं को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version