depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Opposition के हंगामे पर PM Modi का पलटवार

फीचर्डOpposition के हंगामे पर PM Modi का पलटवार

Date:


Opposition के हंगामे पर PM Modi का पलटवार

नई दिल्ली: Lok Sabha में आज सदन के पहले Monsoon Session की शुरुआत बहुत ही गरमा गर्मी के साथ शुरू हुई। Session के शुरुआत में जब देश के Prime Minister लोकसभा में शामिल नए चेहरों का परिचय करवा रहें थें तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सदन में हो रहे हंगामे के दौरान PM Modi ने कहा कि सदन में ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।

आखिर ऐसी वो कौन सी मानसिकता है जो दलितों, आदिवासियों, किसान के बेटे एवं महिलाओं को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहता है। आज जब देश के किसान परिवार के बच्चे Minister बनकर सदन में उनका परिचय हो रहा है तो कुछ लोगों को बड़ी पीड़ा हो रही है। कौन हैं वो लोग जो सदन में मंत्री बनी महिलाओं का परिचय सुनने को भी तैयार नहीं हैं।

PM Modi के इस बयान पर सियासत छिड़ती नज़र आ रही है। ऐसे में आज सदन में हो रहे हंगामे के कारण Lok Sabha की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। Opposition के द्वारा हो रहे हंगामे के कारण Prime Minister नए मंत्रियों का सदन में पूरा परिचय भी नहीं करा सकें। 

Lok Sabha में विपक्ष के हंगामे पर Central Minister नरेंद्र सिंह तोमर ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। तोमर ने कहा कि कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों का शपथ ग्रहण होता है उसके बाद PM मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराते हैं। PM Modi उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे थे लेकिन Congress ने हंगामा खड़ा कर दिया, ये बहुत निंदनीय है।

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र ने शुरू की “Custom Processing Scheme”

वहीं, इस पूरे मामले पर Rajya Sabha में Cabinet Minister Piyush Goyal ने कहा कि सदन के पहले दिन विपक्ष के द्वारा ऐसे व्यवहार की हम कड़ी निंदा करते हैं। आज सदनों की स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी।

नए मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद Prime Minister नए मंत्रियों का परिचय कराते हैं। सदन कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को आज पहली बार अस्त-व्यस्त किया गया है। Opposition शायद इसलिए परेशान था क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में देश के वंचित और पीड़ित समाज के लोगों को PM ने कैबिनेट में शामिल ​किया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

लखनऊ: हॉस्टल में मिला एनआईए अधिकारी की बेटी का संदिग्ध हालत में शव

लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के...

नए आल टाइम हाई पर खुला बाजार

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नए सर्वोच्च...

ब्रुनेई के सुल्तान से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रुनेई के सुल्तान...