Site icon Buziness Bytes Hindi

New Year Celebration: न्यू ईयर दिल्ली के करीब इन जगहों पर कर सकते है सेलिब्रेट!

New Year Celebration

लाइफस्टाइल डेस्क। New Year Celebration – न्यू ईयर लोग अपने- अपने तरीके से मानते है, कोई घर में मनाना पसंद करते हैं तो कोई बहार जाकर सेलिब्रेट करते है। आप दिल्ली रहते है तो इन करीब जगहों पर न्यू ईयर माना सकते है। चलिए जानते है कैसे ?

जयपुर

दिल्ली से आसानी से जयपुर जा सकते है, वहा घूमने के लिए कई सारे प्रसिद्ध किले है। ये जगह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। न्यू ईयर मानाने के लिए आप हवा महल शाम में जाएं और वही डिनर भी करे। आपका दिन बन जाएगा।

शिमला

दिल्ली से शिमला की दूरी करीब 8 घंटे है, आप यहां न्यू ईयर स्नोफॉल के साथ माना सकते है। यकीनन आपको खूब मजा आएगा, यहां आप बजट में ट्रेवल भी कर सकते है और खूब मजे कर सकते है।

मसूरी

मसूरी काफी खूबसूरत है, आप यहां भी जा सकते है। आपको यहां स्नोफॉल देखने मिल सकता है, बता दे दिल्ली से मसूरी करीब 7 घंटे लगेगे। यहां की ट्रिप बजट में भी होती और आप काफी सारी जगहों पर भी घूम सकते है।

Exit mobile version