Site icon Buziness Bytes Hindi

दिल का इजहार करने के लिए बेस्ट है ये डेटिंग पॉइंट!

places for couples near delhi

लाइफस्टाइल डेस्क। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है, और आज से इस सप्ताह की शुरुवात हो गई है। अब कल 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप किसी को इजहार ए मुहब्बत करना चाहते है तो दिल्ली-एनसीआर के आसपास ये शानदार डेटिंग प्लेस है। जहां आप इजहार ए मुहब्बत कर सकते है।

कुतुब मीनार

दिल्ली के महरौली में कुतुब मीनार है, ये विश्व की सबसे ऊंची मीनार है। ये जगह कपल के लिए काफी रोमांटिक हो सकती है, आप यहां के नजारे देख सकते है और अच्छा समय बिता सकते है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंस

गार्डन ऑफ फाइव सेंस अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, ये भी एक बेस्ट डेटिंग प्लेस हो सकती है। अब यहां वैलेंटाइन डे भी माना सकते है और चाहे तो प्रपोज डे पर दिल का हाल भी सुना सकते है।

मुनस्यारी

अगर आप शहर से कुछ दूर जाना चाहते है तो पंचचूली की खूबसूरत चोटियों में एक मुनस्यारी नाम की पहाड़ी है। ये दिल्ली से साढ़े छह सौ किलोमीटर की दूरी पर है, आप यहां वादियां और प्राकृतिक सुंदरता के बीच अपने प्यार का इजहार कर सकते है।

धर्मकोट

अगर सस्ते और रोमांटिक डेटिंग पॉइंट तो धर्मकोट एक बेस्ट जगह है ,ये मैक्लॉडगंज से 14 किमी की दूरी पर एक छोटा सा पर्यटन स्थल है। बता दे, यहां कैंपिंग और ट्रैकिंग कफी पसंद की जाती है साथ ही भीड़भाड़ नहीं होती।

(Image/Pixabay)

Exit mobile version